यूटिलिटी

किराएदार या हाउसहेल्प का आधार असली है या नकली? मिनटों में ऐसे पकड़ें सच, वो भी बिल्कुल फ्री

यूपी एटीएस की जांच में हाल ही में पता चला कि फर्जी आधार बनाने का नेटवर्क यूपी, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा तक फैला है। बिहार के बांका जिले से भी फर्जी आधार बनाने का मामला सामने आया था। ऐसे में सतर्क रहना और आधार नंबर की जांच करना बेहद जरूरी है। यहां हम तरीका बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Aadhaar verification online: आधार कार्ड देशभर में पहचान पत्र के रूप में मान्य है, लेकिन हर 12 अंकों का नंबर आधार नहीं होता। हाल ही में यूपी एटीएस ने आधार कार्ड फर्जीवाड़े का बड़ा नेटवर्क पकड़ा है, जहां नकली आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। ऐसे में यदि आप किसी को किराएदार रख रहे हैं या घरेलू काम के लिए रख रहे हैं, तो उनका आधार वेरिफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको एक आसान और फ्री तरीका बता रहे हैं जिससे आप मिनटों में पता कर पाएंगे कि आधार अलसी है या नकली। चलिए जानते हैं।

UIDAI का mAadhaar ऐप डाउनलोड करके भी आधार नंबर वेरिफाई किया जा सकता है। (Image: Shutterstock)

क्यों जरूरी है आधार वेरिफिकेशन

फर्जी आधार कार्ड के जरिए कोई भी गलत इरादे वाला व्यक्ति खुद को असली साबित कर सकता है। हालांकि UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि दिया गया आधार नंबर असली और एक्टिव है या नहीं।

End Of Feed