यूटिलिटी

गणेश चतुर्थी पर खरीद रहे हैं सोना तो ऐसे करें असली-नकली की पहचान

गणेश चतुर्थी पर सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो सतर्क रहना जरूरी है। बाजार में नकली और मिलावटी सोने के चलते धोखा खाने का खतरा बढ़ जाता है। असली सोना पहचानने के लिए हॉलमार्क, पानी टेस्ट, चुंबक टेस्ट और बिल जैसी चीजों पर ध्यान दें। इन आसान तरीकों से आप सुरक्षित और सही निवेश कर पाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

गणेश चतुर्थी के मौके पर सोना खरीदने की परंपरा काफी पुरानी है। इस दिन कई लोग निवेश और शुभ लाभ के लिए ज्वैलरी या गोल्ड कॉइन खरीदते हैं। लेकिन बाजार में नकली सोना और मिलावटी ज्वैलरी की भी भरमार होती है। ऐसे में जरूरी है कि खरीदारी से पहले असली और नकली सोने की पहचान करना आ जाए। आइए जानते हैं कुछ आसान तरीके।

Ganesh CHaturthi

1. हॉलमार्क जरूर देखें

सोना खरीदते समय सबसे पहला नियम है – हॉलमार्क देखना। हॉलमार्क से पता चलता है कि सोना भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा प्रमाणित है। इसमें कैरेट, शुद्धता का निशान और ज्वैलर का यूनिक आईडी नंबर दर्ज होता है।

2. पानी टेस्ट से पहचान

असली सोना पानी में डालने पर डूब जाता है क्योंकि इसका वजन ज्यादा होता है। वहीं नकली सोना हल्का होने के कारण तैर सकता है।

End Of Feed