Atal Pension Yojna: निवेश से लेकर पेंशन तक, जानें कैसे काम करती है ये स्कीम

atal pension yojna
Atal Pension Yojna: अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) सरकार की एक खास स्कीम है, जो असंगठित क्षेत्र के कामगारों और आम नागरिकों के लिए सुरक्षित भविष्य का भरोसा देती है। इस स्कीम में निवेश करने पर रिटायरमेंट के बाद हर महीने गारंटीड पेंशन मिलती है। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में पूरी जानकारी।
क्या है अटल पेंशन योजना?
यह स्कीम 2015 में शुरू की गई थी। इसमें 18 से 40 साल तक का कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। योजना का मकसद रिटायरमेंट के बाद लोगों को आर्थिक सुरक्षा देना है।
कैसे मिलेगी पेंशन?
जो भी व्यक्ति इस योजना में निवेश करता है, उसे 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹1,000 से ₹5,000 तक पेंशन मिल सकती है। पेंशन की राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपने हर महीने कितनी राशि निवेश की है और कितने सालों तक निवेश किया है।
कितना करना होगा निवेश?
इसमें आपको हर महीने 42 रुपये से लेकर 210 रुपये तक जमा करना पड़ सकता है। निवेश की राशि आपकी उम्र और चुनी हुई पेंशन पर निर्भर करती है। जितनी जल्दी आप स्कीम से जुड़ेंगे, उतना कम निवेश करना पड़ेगा।
कौन खोल सकता है खाता?
- आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है।
- आधार और मोबाइल नंबर खाता खोलने के लिए चाहिए।
क्या हैं इसके फायदे?
- 60 साल के बाद गारंटीड पेंशन।
- यदि निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो परिवार को पेंशन का लाभ मिलता है।
- कम निवेश में सुरक्षित रिटायरमेंट।
- आयकर कानून के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

GST 2.0: 22 सितंबर से बदल रहे हैं टैक्स नियमों से पहले CBIC ने किया अलर्ट, जानें कारण

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited