यूटिलिटी

रेलवे टिकट बुकिंग में पेमेंट अटकने-फेल होने का झंझट खत्म, जानें स्मार्ट तरीका

IRCTC ने रेलवे टिकट पेमेंट को आसान बनाने के लिए कई विकल्प दिए हैं। इनमें e-Wallet, iPay AutoPay और BNPL शामिल हैं, जिससे टिकट बुकिंग का अनुभव तेज और परेशानी-रहित होगा। फास्ट पेमेंट के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

IRCTC Ticket Booking Tips: IRCTC पर रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट फेल होना यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी साबित होता है। खासकर त्योहारों और व्यस्त सीजन में लाखों यूजर्स को दोबारा बुकिंग का झंझट झेलना पड़ता है। इसके अलावा तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान भी फास्ट पेमेंट करना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि आपको कंफर्म टिकट मिल सके। यदि आप भी ऐसी ही तिक्कतों का सामना करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम टिकट बुकिंग के लिए फास्ट पेमेंट के स्मार्ट तरीके बता रहे हैं।

रेलवे टिकट बुकिंग टिप्स (image-istock)

IRCTC e-Wallet की सुविधा

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए e-Wallet, iPay AutoPay और BNPL जैसे विकल्प उपलब्ध कराए हैं। IRCTC का e-Wallet टिकट बुकिंग के लिए प्रीपेड बैलेंस की तरह काम करता है। इसमें पहले से पैसे डालकर रखने से टिकट पेमेंट के दौरान बैंक गेटवे की दिक्कत नहीं आती और बुकिंग सेकंडों में हो जाती है।

iPay AutoPay का फायदा

iPay AutoPay, IRCTC का अपना पेमेंट गेटवे है। यह नेटबैंकिंग, UPI और कार्ड पेमेंट को सीधे लिंक करके फास्ट पेमेंट करता है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें ट्रांजैक्शन फेल होने की संभावना बहुत कम होती है।

End Of Feed