यूटिलिटी

SIP बनाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY): 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

SIP vs SSY: हर कोई अपने बच्चों और अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है। खासकर फाइनेंशियली तौर पर। इसके लिए निवेश के कई विकल्प हैं। लेकिन सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। यहां जानते हैं दोनों में 1.50 लाख रुपये निवेश पर 15 साल में कितना रिटर्न मिलेगा। कौन बेहतर साबित होगा।

FollowGoogleNewsIcon

SIP vs SSY: अगर आप अपने बच्चों का भविष्य संवारना चाहते हैं तो आपको निवेश की प्लानिंग करनी चाहिए। इसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं। इनमें से दो प्रमुख विकल्प हैं। सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)। दोनों स्कीम्स लॉन्ग टर्म अवधि में काफी फायदेमंद साबित होते हैं, लेकिन सवाल यह है कि 1.50 लाख रुपये सालाना निवेश करने पर 15 साल में किस स्कीम से बेहतर रिटर्न मिलेगा?

एसआईपी या सुकन्या समृद्धि योजना, कौन बेहतर (तस्वीर-istock)

SSY क्या है?

SSY सरकार द्वारा चलाई जा रही एक सेविंग स्कीम है, जो सिर्फ बेटियों के लिए उपलब्ध है। इस स्कीम में माता-पिता बेटी के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं, और उसमें सालाना कम से कम 250 रुपये से अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। वर्तमान ब्याज दर यानी सितंबर 2025 तक 8.2% सालाना है। गौर हो कि सरकार हर तीन महीने में स्कीम का रिव्यू करती है। उसके बाद ब्याज दर बढ़ाती है या घटाती है या वही रहने देती है।

सुकन्या समृद्धि योजना की खासियतें

  • निवेश अवधि: 15 साल है। 21 साल में अकाउंट मेच्योर होता है।
  • टैक्स लाभ: सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट और मैच्योरिटी पर पूरी राशि टैक्स फ्री है।
End Of Feed