यूटिलिटी

निवेश में डबल फायदा करा सकती हैं महिलाएं! जानें 5 तरीके

अगर आप होम लोन लेते समय पत्नी को सह-आवेदक (को-एप्लीकेंट) बनाते हैं तो बैंक ब्याज दर पर 0.05% की छूट देता है। इसके अलावा कई और तरीकें हैं जहां पत्नीं की मदद लेकर आप ज्यादा सेविंग कर सकते हैं। यहां हम आपको 5 तरीके बता रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Top 5 Investment Schemes: अक्सर पति ये शिकायत करते हैं कि पत्नियां ज्यादा खर्च करती हैं, लेकिन अगर समझदारी से निवेश किया जाए तो वही पत्नियां परिवार की सबसे बड़ी बचतदार बन सकती हैं। सरकार और बैंकों की कई स्कीमें ऐसी हैं जिनमें पति-पत्नी मिलकर निवेश करें तो रिटर्न दोगुना तक हो सकता है। यहां हम आपको ऐसी ही 5 स्कीम के बारे में बता रहे हैं।

Top 5 Investment Schemes (Photo-Canva)

पोस्ट ऑफिस में डबल सेविंग का फायदा

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (MIS) में सिंगल अकाउंट की सीमा 9 लाख रुपये है। वहीं, अगर पति-पत्नी जॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो सीमा बढ़कर 15 लाख रुपये हो जाती है। मौजूदा 7.4% ब्याज दर पर यह निवेश हर महीने करीब 5,550 रुपये की अतिरिक्त आमदनी दिला सकता है।

होम लोन पर ब्याज दर में छूट

अगर आप होम लोन लेते समय पत्नी को सह-आवेदक (को-एप्लीकेंट) बनाते हैं तो बैंक ब्याज दर पर 0.05% की छूट देता है। लंबे समय में यह छूट लाखों रुपये की बचत करा सकती है, जिससे होम लोन का बोझ हल्का हो जाता है।

End Of Feed