Loan लेने वाले की मौत के बाद बैंक किससे वसूलता है कर्ज? जान लीजिए नियम

Bank Loan Recovery Rules (image-Canva)
Bank Loan Recovery Rules: अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि अगर कोई व्यक्ति होम, कार या पर्सनल लोन लेता है और इस दौरान उसकी आकस्मिकयक मृत्यु हो जाए तो क्या बैंक उसका लोन माफ कर देता है या परिवार से लोन वसूला जाएगा? कई लोग मानते हैं कि ऐसी स्थिति में बकाया राशि खत्म हो जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि बैंक वसूली की प्रक्रिया जारी रखता है। आइए जानते हैं कि किन-किन हालात में बैंक लोन माफ होता है और यदि बैंक कर्ज वसूलता है तो कौन इसकी भरपाई करेगा।
होम लोन की स्थिति
अगर किसी उधारकर्ता (borrower) की मृत्यु हो जाती है, तो बैंक सबसे पहले सह-उधारकर्ता (co-borrower) से बकाया राशि चुकाने का आग्रह करता है। यदि सह-उधारकर्ता मौजूद नहीं है, तो बैंक गारंटर या कानूनी उत्तराधिकारी की ओर रुख करता है। अगर व्यक्ति ने लोन का इंश्योरेंस कराया है, तो भुगतान बीमा कंपनी से कराया जाता है। अंतिम विकल्प के तौर पर बैंक संपत्ति की नीलामी तक कर सकता है।
ये भी पढ़ें: फोन में बैटरी लाइफ को डबल कर देंगे ये 5 तरीके! तुरंत करें इस्तेमाल
कार लोन का नियम
कार लोन के मामले में उधारकर्ता की मृत्यु पर बैंक शेष कर्ज की वसूली के लिए परिवार से संपर्क करता है। यदि कानूनी उत्तराधिकारी लोन का भुगतान करने से इनकार करते हैं, तो बैंक वाहन को जब्त कर नीलामी में बेचने का अधिकार रखता है। इस तरह बैंक अपने नुकसान की भरपाई कर सकता है।
Loan लेने वाले की मौत के बाद बैंक किससे वसूलता है कर्ज? जान लीजिए नियमअनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लोन के मामले में बैंक कानूनी उत्तराधिकारी या परिवार के सदस्यों पर सीधे दबाव नहीं डाल सकता। हालांकि, यदि कोई सह-उधारकर्ता मौजूद है तो वसूली की प्रक्रिया उसी से की जाती है। अन्यथा, बैंक इस लोन को NPA (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) में डाल देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

YONO SBI पर घर बैठे खोलें PPF अकाउंट, जानें क्या है तरीका

भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

अब हर क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा एक ही तारीख पर, जानें तरीका

GST 2.0: 22 सितंबर से बदल रहे हैं टैक्स नियमों से पहले CBIC ने किया अलर्ट, जानें कारण

किसानों को हर महीने मिलती है ₹3,000 पेंशन, जानें कैसे करें आवेदन और किसको मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited