यूटिलिटी

15 सितम्बर से बदल जाएंगे UPI के नियम, PhonePe-Gpay चलाते हैं तो जानना जरूरी

UPI New Rules from September 15: NPCI ने UPI की लिमिट बढ़ा दी है। अब बीमा, लोन, निवेश और ट्रैवल सेक्टर जैसे हाई-वैल्यू पेमेंट्स के लिए एक दिन में 10 लाख रुपये तक का लेन-देन संभव होगा।

FollowGoogleNewsIcon

UPI New Rules from September 15: यूपीआई (UPI) से डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने चुनिंदा कैटेगरी के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ा दी है। 15 सितम्बर 2025 से लागू होने वाले नए नियमों के तहत अब कुछ खास पेमेंट्स के लिए यूजर्स 24 घंटे में 10 लाख रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

UPI New Rules from September 15 (image-istock)

किन ट्रांजैक्शंस पर बढ़ी लिमिट

NPCI ने साफ किया है कि नई लिमिट केवल Person-to-Merchant (P2M) पेमेंट्स पर लागू होगी। Person-to-Person (P2P) ट्रांसफर की लिमिट पहले की तरह 1 लाख रुपये ही रहेगी। हालांकि, बैंक अपनी रिस्क पॉलिसी के आधार पर कम लिमिट भी तय कर सकते हैं।

End Of Feed