Ayushman Yojana में 10 लाख तक मिलता है फ्री इलाज, जानें नियम

आयुष्मान भारत कार्ड।
Ayushman Bharat Scheme: बीमारियों का इलाज अक्सर आम लोगों की जेब पर भारी पड़ता है, खासकर उन परिवारों पर जो प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस नहीं ले पाते। ऐसे परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) जीवन रक्षक साबित हो रही है। इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना में 10 लाख तक का इलाज भी फ्री मिलता है।
ये भी पढ़ें: iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बढ़ीं Apple की मुश्किलें, जानें कारण
दिल्ली में डबल बेनिफिट
आम तौर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। लेकिन दिल्ली सरकार के फैसले के बाद अब यहां के पात्र परिवारों को 10 लाख रुपये तक का इलाज फ्री मिलेगा। विधानसभा चुनाव में किए गए वादे के अनुसार यह सुविधा लागू कर दी गई है।
क्यों खास है यह योजना
जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी तब आयुष्मान योजना लागू नहीं थी। अब भाजपा सरकार ने इसे लागू कर राजधानी के लाखों परिवारों को राहत दी है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर तबके को डबल सुरक्षा मिलेगी और प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज कराया जा सकेगा।
किन्हें मिलेगा लाभ
यह योजना खासकर उन परिवारों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस लेने में सक्षम नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन परिवारों के पास पक्का घर, बड़ी जमीन या संपत्ति नहीं है, वे पात्र माने जाते हैं। शहरी क्षेत्रों में रिक्शा चालक, मजदूर, घरेलू कामगार और सीमित आय वाले परिवार भी इसमें शामिल हैं।
पात्रता कैसे तय होती है
योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलता है जिनका नाम SECC यानी Socio-Economic Caste Census डेटाबेस में दर्ज है। इसके अलावा लाभार्थियों का नाम सरकारी पोर्टल या कार्ड पर होना जरूरी है। सूची में नाम शामिल होने के बाद हर साल परिवार को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती रहती है।
स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी सौगात
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की फ्री हेल्थ कवरेज मिलने से लाखों गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। अब महंगे इलाज के लिए उन्हें कर्ज या उधार पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर देशभर में एक बड़ा उदाहरण भी बन सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

प्लॉट की रजिस्ट्री कैसे चेक करें? यहां जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

घर के धीमे Wi-Fi से हैं परेशान? इन 5 सेटिंग्स से मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

ऑनलाइन टिकट बुकिंग में पैसे कैसे बचाएं? जानें 5 शानदार तरीके

कन्फ्यूजन खत्म! रेलवे टिकट पर PQWL, RLWL और TQWL का असली मतलब जानें

EPFO पेंशन नियम में बड़ा बदलाव: अब 1 महीने की नौकरी पर भी मिलेगी ये सुविधा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited