यूटिलिटी

भारत में सबसे पहले किसका बना था आधार कार्ड? क्या आप जानते हैं नाम

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के तेम्भली गांव की रहने वाली 54 वर्षीय रंजनाबाई सोनवणे को 2010 में पहला आधार कार्ड मिला। उन्हें प्रतीक के तौर पर चुना गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि यह योजना समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचेगी।

FollowGoogleNewsIcon

Who is India’s First Aadhaar Card Holder: भारत की आधार योजना 2010 में एक ऐतिहासिक कदम थी, जिसका लक्ष्य हर नागरिक को डिजिटल पहचान देना था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था।

Indias First Aadhaar Card (फाइल फोटो)

देश का पहली आधार कार्ड

महाराष्ट्र की रंजनाबाई सोनवणे देश की पहली आधार कार्ड धारक बनीं। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के तेम्भली गांव की रहने वाली 54 वर्षीय रंजनाबाई सोनवणे को 2010 में पहला आधार कार्ड मिला। उन्हें प्रतीक के तौर पर चुना गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि यह योजना समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचेगी। उस समय उनकी तस्वीर देशभर में दिखाई गई और वे आधार की ब्रांड एंबेसडर जैसी बन गईं।

पहली आधार धारक रंजनाबाई सोनवणे

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के तेम्भली गांव की रहने वाली 54 वर्षीय रंजनाबाई सोनवणे को 2010 में पहला आधार कार्ड मिला। उन्हें प्रतीक के तौर पर चुना गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि यह योजना समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचेगी। उस समय उनकी तस्वीर देशभर में दिखाई गई और वे आधार की ब्रांड एंबेसडर जैसी बन गईं।

End Of Feed