वायरल

कुत्ते के भौंकने से डरा शख्स, अगले ही पल हुआ हादसे का शिकार, एक्सीडेंट का यह Video देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पर कुत्ते ने भौंक दिया तो वह डर गया और डर के मारे वह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।
Accident Video

कुत्ते से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार हुआ शख्स (X/@itz__daniyal80)

आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कुछ डराने वाले होते हैं तो कुछ चौंका देने वाले। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देख लोगों के रोंगटे तक खड़े हो जाते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुत्ते के भौंकने से एक शख्स इस कदर डरा कि वह एक चलती गाड़ी की चपेट में आ गया। शख्स के साथ घटित इस हादसे का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सड़क पर जा रहे शख्स को कुत्ते ने भौंका

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि व्यस्त सड़क के फुटपाथ पर एक शख्स टहलते हुए कहीं जा रहा है। तभी अचानक से एक कुत्ता उस पर झपट पड़ता है और उस पर जोर-जोर से भौंकने लगता है। कुत्ते के भौंकने से शख्स बुरी तरह डर जाता है और वह लड़खड़ा कर पीछे हट जाता है। जैसे ही वह शख्स पीछे हटता है, वैसे ही वह एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाता है। ट्रक उसे रौंदते हुए आगे निकल जाती है। शख्स वहीं सड़क पर गिर पड़ता है। वीडियो में यह नहीं पता चल पाया कि शख्स की जान बची या नहीं, लेकिन ये हादसा इतना भयंकर था कि शायद ही शख्स बचा हो।

ये भी पढ़ें: पैसे की गर्मी थी इसलिए Bisleri के पानी से नहा लिया! स्टेशन पर नहाते हुए शख्स का Video हुआ वायरल

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @itz__daniyal80 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "यहां किसकी गलती है? डॉग लवर चाहे कुछ भी कहें लेकिन समस्या तो है। अच्छी बात ये लगी कि ट्रक वाला आगे रुका!" इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है।

वायरल वीडियो पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया

हादसे के इस वीडियो पर तमाम लोगों के कमेंट भी आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इस पूरे प्रकरण में गलती किसी की भी नहीं है। कुत्ता अपनी आदत के अनुसार अपना काम कर रहा था। पैदल जा रहा व्यक्ति कुत्ते के भौंकने पर अपनी नेचुरल क्रिया कर रहा था। ट्रक वाला पूरी घटना से बेखबर अपनी गति से चल रहा था। यहाँ प्रक्रियाएँ एक दूसरे की कारक हैं, अतः यह टाइमिंग का खेल है।" दूसरे ने लिखा, "ये आवारा कुत्ते बहुत घातक हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited