वायरल

VIDEO: सीमेंट फैक्ट्री के पास शेरों का बसेरा, पूरे धमक के साथ इलाके में घूमते नजर आए जंगल के 'बादशाह'

पातापुर गांव में शेरों की मौजूदगी का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जो स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुका है। सीसीटीवी फुटेज के वीडियो में शेरों को आधार सीमेंट फैक्ट्री के आसपास घूमते हुए देखा गया है।
Lion Sightings

फैक्ट्री के पास घूमते दिखे शेर (Times Now Nav Bharat)

जूनागढ़ के पातापुर गांव में सीमेंट फैक्ट्री के आसपास इन दिनों शेरों का आवागमन कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। ये जगह अब उनके लिए स्थायी बसेरा-सा बन गया है। सुबह-सुबह और देर शाम को शेरों की आवाजाही इस इलाके में अब आम बात हो गई है। फैक्ट्री के आसपास बढ़ती शेरों की चहलकदमी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैक्ट्री के मालिक ने इस घटना का वीडियो कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया, जिनमें शेरों की चहलकदमी को कैद किया गया है।

ये भी पढ़ें: Jesus Christ और गणपति बप्पा एक साथ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस अद्भुत मंदिर की तस्वीर

शेरों की मौजूदगी से लोगों में दहशत का महौल

शेरों की चहलकदमी की वजह से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पिछले पंद्रह दिनों से शेरों की मौजूदगी ने फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। 31 अगस्त की सुबह करीब साढ़े छह बजे का वाकया तो और भी चौंकाने वाला था। उस समय कुत्ते डर के मारे जोर-जोर से भौंकने लगे और भागने लगे, लेकिन शेरों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। जंगल के राजा अपनी धमक के साथ इलाके में घूमते रहे। यह इलाका गिरनार के पास डूंगरपुर जंगल क्षेत्र के नजदीक है, जहाँ शेरों का आना-जाना पहले से ही सामान्य है।

डर के मारे काम पर आने से कतरा रहे हैं सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी

स्थानीय लोगों की मानें तो शेर अक्सर शिकार की तलाश में जंगल से निकलकर आसपास के गाँवों और बस्तियों की ओर रुख करते हैं। गिरनार के पास का डूंगरपुर जंगल क्षेत्र नजदीक होने से इस इलाके में शेरों का दिखना आम है। पातापुर गांव में शेरों की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों और फैक्ट्री कर्मचारियों के बीच दहशत फैला दी है। सीसीटीवी फुटेज में शेरों को रात और सुबह के समय फैक्ट्री के आसपास घूमते देखा गया है। कर्मचारी अब डर के साये में फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। कई कर्मचारियों ने बताया कि शेरों की दहाड़ सुनकर उन्हें घबराहट सी होने लगती है। कुछ लोग तो सीमेंट फैक्ट्री में काम पर आने से भी कतरा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited