वायरल

शख्स को पाइपलाइन में सही-सलामत मिला 1997 के जलजीरा का पैकेट, लाखों लोगों ने देखा यह वायरल Video

एक शख्स को पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान 28 साल पुराना जलजीरा का पैकेट मिला। यह पैकेट अभी भी सही सलामत दिख रहा है। वीडियो में बताया गया है कि जलजीरा का यह पैकेट साल 1997 का है।
Man Found 1997 jaljeera packet

28 साल बाद भी पाइपलाइन में सही सलामत मिला जलजीरा का पैकेट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स को पाइपलाइन की खुदाई के दौरान साल 1997 में बने जलजीरा का एक पैकेट मिला। इस वीडियो में देखा गया कि जलजीरा का यह पैकेट आज 28 साल बाद भी बिल्कुल जस का तस है। वीडियो के टाइटल में लिखा है, 'से नो टू प्लास्टिक।'

ये भी पढ़ें: आंटी ने तो जुगाड़ को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया, अंकल के फटे-पुराने अंडरवियर को बना दिया सब्जी लाने वाला थैला

28 साल बाद मिला जलजीरा का पैकेट

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देवेंद्र सिंह बाना नाम के यूजर ने अपने हैंडल (@devendersinghbana_naturelover) से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि देवेंद्र अपने घर की पाइपलाइन की मरम्मत कर रहे थे। तभी खुदाई के दौरान उन्हें मिट्टी से एक प्लास्टिक का पाउच मिला। जिसे देखने के बाद पहले तो उन्हें ये लगा कि यह कोई साधारण कचरा है, लेकिन जब उन्होंने पैकेट को गौर से देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। जिसमें पैकेट पर साफ-साफ उसकी पैकेजिंग डेट लिखी हुई है। जहां पैकेजिंग की डेट मार्च 1997 लिखी हुई है।

50 पैसे का था यह जलजीरा का पैकेट

खुदाई के दौरान मिले जलजीरा के इस पैकेट का नाम जलानी है। वीडियो में देवेंद्र को जलजीरा वाले पैकेट को कैमरे के सामने रखकर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "देखिए, यह 1997 का पैकेट है। इतने सालों बाद भी इस प्लास्टिक का कुछ नहीं बिगड़ा। आज भी यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे नया हो। इसलिए प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें, प्लास्टिक को ना कहें।" वीडियो में जलजीरा के इस पैकेट की कीमत भी दिखाई दे रही है, जो उस वक्त सिर्फ 50 पैसे में मिलती थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited