वायरल

लोगों के अंदर से सैयारा का वायरस अभी गया नहीं, महिला ने भजन की तरह गाया फिल्म Saiyaara का टाइटल ट्रैक

सैयारा मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने लीड रोल किया है। यह मूवी सिनेमाघरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। इस मूवी ने अपनी रोमांटिक स्टोरी, शानदार डायलॉग्स और सुरीले गानों के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया।
Women sang Saiyara tittle track as bhajan

सैयारा के गाने को भजन की तरह गाते दिखी महिला (Instagram/@_fanny_xyz)

सैयारा मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म का जादू लोगों के सिर ऐसे चढ़कर बोल रहा था कि इसका गाना हर एक इंसान की जुबान पर रटा हुआ था। सैयारा के टाइटल ट्रैक ने भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर इस गाने का एक अनोखा वर्जन वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ने सैयारा के टाइटल ट्रैक को भक्ति के रंग में रंगकर लोगों के सामने प्रस्तुत किया।

ये भी पढ़ें: Porsche कार ड्राइव कर रही मां ने बेटे संग लगाया रेस, गाड़ी ऐसे भगाई कि देखता रह गया लाडला

महिला ने भजन की तरह गाया सैयारा गाना

वीडियो में महिला को एक गायकी मंडली के साथ गाते हुए देखा जा सकता है। इस मंडली में महिला एक गायक की भूमिका निभा रही है। बाकी लोग वाद्ययंत्रों को बजाने का काम कर रहे हैं और महिला के पीछे-पीछे सुर लगा रहे हैं। महिला इस वीडियो में सैयारा मूवी के टाइटल ट्रैक "तू पास है, मेरे पास है, जैसे, मेरा कोई... सैयारा तू तो बदला नहीं है, मौसम जरा सा रूठा हुआ है..." गा रही है। महिला यह गाना बिल्कुल भजन की तरह गा रही है। महिला के हाथ में एक हारमोनियम भी है जो उसके सुरों को और भी सुरीला बना रहा है।

महिला के इस भजन को लोगों ने खूब किया पसंद

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @fanny_xyz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही वीडियो को हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं। वीडियो में महिला के इस भजन वाले वर्जन को लोग खूब सराह रहे हैं। वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किया और कमेंट बॉक्स में डांस और तालियों के इमोजी पोस्ट से महिला के गायकी की खूब तारीफ की। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “सैयारा सॉन्ग नहीं, सैयारा भजन!” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “गायिका और उनकी टीम ने कमाल कर दिया, इसे सुनकर मन झूम उठा।” एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, "कुछ भी कहो, इसमें Vibe तो है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pankaj Yadav author

पंकज यादव (Pankaj Yadav) टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर हैं। उनसे Pankaj.yadav@timesgroup.com पर संपर्क किया जा सकता है। पंकज को कंटेंट ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited