वायरल

आंटी ने तो जुगाड़ को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया, अंकल के फटे-पुराने अंडरवियर को बना दिया सब्जी लाने वाला थैला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जुगाड़ सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक कला है जो हम भारतीयों में कूट-कूट कर भरी हुई है।

FollowGoogleNewsIcon

हमारे देश में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है। यहां हर गली-नुक्कड़ पर कोई न कोई ऐसा जुगाड़ू दिमाग मिल ही जाता है, जो रोजमर्रा की चीजों को इस तरह इस्तेमाल करता है कि बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरान रह जाएं। सोशल मीडिया तो जुगाड़ के कारनामों का अड्डा बन चुका है, जहां हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है। लेकिन इस बार जो जुगाड़ सामने आया है, वो वाकई हद पार कर देने वाला है।

महिला के इस जुगाड़ का वीडियो हो रहा वायरल

महिला के जुगाड़ू दिमाग का कमाल

यह वायरल वीडियो एक सब्जी मंडी का है, जहां एक महिला सब्जी खरीदने पहुंची हुई है। सब्जीवाला सब्जी का वजन करता है और फिर उसे महिला के थैले में डाल देता है। लेकिन ये क्या, ये थैला कोई साधारण थैला नहीं है! दरअसल, महिला ने अपने जुगाड़ू दिमाग का कमाल दिखाते हुए अपने पति के एक पुराने अंडरवियर को सिलकर उसका बैग बना लिया है। इस अनोखे बैग में न सिर्फ सब्जियां रखने की जगह है, बल्कि आंटी ने इसे टांगने के लिए एक पट्टी भी लगा रखी है।

End Of Feed