वायरल

बच्चों की लड़ाई में बड़ों को क्यों नहीं पड़ना चाहिए, सोशल मीडिया पर इस Viral Video देख हो जाएगा मालूम

Viral Video: सोशल मीडिया पर वैसे तो हर दिन सैकड़ों की संख्या में फनी वीडियो वायरल होते हैं। पर उनमें से कुछ ही वीडियो ऐसे होते हैं जो इंटरनेट यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
man fight video

पिता ने शख्स को दिया धोबी पछाड़ (Instagram/@studentgyaan)

Viral Video: सच में कहते हैं कि बच्चों की लड़ाई में बड़ों को नहीं पड़ना चाहिए। पर क्यों? उसके लिए आपको यह पूरा वीडियो देखना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति बच्चे का हाथ पकड़ कर उसे मारता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसके बाद वह बच्चा उस व्यक्ति से कहता है कि "मैं अपने पापा को बुला लूंगा"।

यह भी पढ़ें: 'लाल परी लाल परी...', Delhi Metro में शख्स ने शर्ट और घाघरा पहन कर मचाया गदर, जिसने भी देखा बस छूटी हंसी, आपने देखा क्या

बच्चे के पिता ने उस शख्स को उठा कर पटका

जिसके जवाब में शख्स कहता है "जा बुला ला"। फिर इस वायरल वीडियो में आगे दिखाई देता है कि उस बच्चे का पिता आता है और उसके बेटे को मारने वाले व्यक्ति को वह उठा कर पटक देता है। जब दोनों व्यक्ति की लड़ाई हो रही होती है तो वहां पर कई लोग मौजूद होते हैं। जो इस लड़ाई को अपनी आंखों से देख रहे होते हैं। इस पूरे वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी सिंगर पर्मिश वर्मा का गाना 'ले चक मैं आ गया' बज रहा होता है।

वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की आई प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को सोशल मीडिया के @studentgyaan अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है: "ये ले आ गाया मेरा हीरो।" इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। जिनमें से एक ने लिखा कि "बच्चों की लड़ाई में बड़ों को नहीं पड़ना चाहिए"। वहीं पर एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखते हुए पूछा: " वो जिंदा है ना?" वहीं पर तीसरे शख्स ने लिखा : "पापा तो खुद डॉन हैं"।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited