बिजनेस

चांदी पर भी लागू होंगे सोने जैसे नियम! सरकार का आया बड़ा बयान

Silver Jewellery Mandatory Hallmarking: सरकार ने 1 सितंबर से चांदी के आभूषणों और वस्तुओं की स्वैच्छिक हॉलमार्किंग शुरू की है, जिसमें उपभोक्ताओं के हित में धातु की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु डिजिटल पहचान प्रणाली लागू की जाएगी। सरकार इसे अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है, जैसा कि सोने के आभूषणों के लिए है।
Silver Jewellery Mandatory Hallmarking

चांदी के आभूषणों की हॉलमार्किंग अनिवार्य करने पर विचार (तस्वीर-istock)

Silver Jewellery Mandatory Hallmarking: सरकार स्वैच्छिक रूप से शुरू की गई चांदी के आभूषणों और वस्तुओं की हॉलमार्किंग की प्रक्रिया का मूल्यांकन करने के बाद इसे अनिवार्य करने पर विचार करेगी। जैसा कि सोने के आभूषणों के लिए है। इस संबंध में उपभोक्ताओं के हित में धातु की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए एक डिजिटल पहचान प्रणाली लागू की गई है। सरकार ने 1 सितंबर से प्रभावी चांदी के आभूषणों और वस्तुओं के लिए स्वैच्छिक हॉलमार्किंग की घोषणा 4 सितंबर को की थी।

छह महीने के भीतर मूल्यांकन के बाद फैसला

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने पीटीआई-भाषा से बताया कि इस पहल का क्या असर होता है मूल्यांकन करने के लिए छह महीने का समय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इसका मूल्यांकन करने के लिए कुछ समय चाहिए। छह महीने पर्याप्त होंगे। हम 6 महीने तक इस पर गौर करेंगे और उसके बाद विचार करेंगे कि इसे अनिवार्य किया जाए या नहीं।

छोटी यूनिट के लिए बड़ी चुनौती

तिवारी ने बताया कि सोने के गहनों की तरह चांदी के गहनों की हॉलमार्किंग को भी अनिवार्य करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि छोटे स्तर पर लोग चांदी पिघलाकर आभूषण बनाते हैं और उन्हें अनिवार्य प्रमाणन के दायरे में लाना एक बड़ी चुनौती है।

बीआईएस की भूमिका

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, जिसकी स्थापना बीआईएस एक्ट 2016 के तहत की गई है। इसका उद्देश्य वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन को सुनिश्चित करना है।

ई-परिवहन के लिए भी मानक तय

एक अन्य सवाल के जवाब में तिवारी ने बताया कि ई-परिवहन क्षेत्र में भी बीआईएस ने कई मानक विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने बैटरी चार्जिंग के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए मानक विकसित किए हैं। हम बैटरी अदला-बदली (Swapping) के लिए भी मानक बना रहे हैं, जो अभी मसौदा चरण में है। उन्होंने आगे जोड़ा कि अगर हमें ईवी को लोकप्रिय बनाना है, तो हमारे पास ईवी के लिए पेट्रोल पंप जैसा बुनियादी ढांचा होना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited