Gold Price Today 19 July 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, जानें 24k, 22k, 18k और 14k का ताजा रेट

सोना चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)
Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 19 July 2025 : सोने की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिला रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 98243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 112700 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं। शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने की वजह से दोनों दिन शुक्रवार का आखिर रेट की बना रहेगा।
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)- सोना 24 कैरेट: 98243 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- सोना 23 कैरेट:97850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- सोना 22 कैरेट: 89991 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- सोना 18 कैरेट: 73682 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- सोना 14 कैरेट: 57472 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
- चांदी 999: 112700 रुपये प्रति किलो है।
पिछले दिन सोने-चांदी का भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। दूसरी तरफ, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। पिछले बाजार सत्र में यह 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रही। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 12.38 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,351.53 डॉलर प्रति औंस हो गया। वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 38.38 डॉलर प्रति औंस हो गई।
क्यों बढ़े सोना-चांदी के दाम
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण (जिंस और मुद्रा) के उपाध्यक्ष, जतिन त्रिवेदी ने कहा कि डॉलर सूचकांक में मामूली कमजोरी और यूरोपीय संघ द्वारा तेल व्यापार को लक्ष्य करते हुए रूस पर नए प्रतिबंध को मंजूरी देने के साथ नई वैश्विक चिंताओं के फिर से उभरने से सोने की कीमतों में तेजी आई। उन्होंने कहा कि इससे सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों में धारणा मजबूत हुई, जिससे कॉमेक्स सोने को 3,350 डॉलर के स्तर को पुनः प्राप्त करने में मदद मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एक्सपर्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि कारोबारी शुक्रवार को जारी होने वाले प्रारंभिक मिशिगन उपभोक्ता धारणा और मुद्रास्फीति सहित अमेरिकी वृहत आर्थिक आंकड़ों का इंतजार करेंगे। ये आंकड़े सर्राफा कीमतों के लिए और अधिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
वायदा बाजार में सोने का भाव
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव शुक्रवार को 397 रुपये तेजी के साथ 97,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने की कीमत 397 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 97,870 प्रति 10 ग्राम हो गयी। इसमें 10,846 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एक्सपर्ट्स ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना का वायदा भाव 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,353.70 डॉलर प्रति औंस रहा।
वायदा बाजार में चांदी का भाव
प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 911 रुपये बढ़कर 1,13,245 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 911 रुपये या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 1,13,245 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 18,030 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एक्सपर्ट्स ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38.67 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा

बिहार में 3 अरब डॉलर निवेश करेगी अडानी पावर, 2400 MW बिजली करेगी उत्पादन

Rule 72: क्या है रूल ऑफ 72 जिससे पता चलता है कब दोगुने होंगे आपके पैसे और कब आधी रह जाएगी वैल्यू?

PPF अकाउंट होल्डर की मौत के बाद कैसे होगा सेटलमेंट और कब मिलेगा मैच्योरिटी अमाउंट?

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited