बिजनेस

SBI से झट से लें ₹50 लाख तक का गोल्ड लोन, 12 महीने तक EMI चुकाने की भी टेंशन नहीं! जानें सबकुछ

SBI अपने ग्राहकों को ₹20,000 से लेकर ₹50 लाख तक का गोल्ड लोन देता है। 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति (अकेले या संयुक्त रूप से) जिसके पास आय का स्थिर स्रोत हो, गोल्ड लोन ले सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

एसबीआई गोल्ड लोन (Istock)

SBI Gold Loan: इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ने पर सबसे पहले पर्सनल लोन का ख्याल आता है। यह इसलिए कि बैंक आसानी से पर्सनल लोन दे देते हैं। हालांकि, बैंक पर्सनल लोन पर मोटा ब्याज भी वसूलते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि इमरजेंसी में पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ही एकमात्र विकल्प है। आप कम ब्याज पर गोल्ड लोन भी ले सकते हैं। गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन है। इसलिए बैंक इस पर कम ब्याज वसूलते हैं। साथ ही आपको आसानी से दे देते हैं। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 50 लाख रुपये तक का गोल्ड लोन देता है। इतना ही नहीं, एसबीआई, बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन का विकल्प भी देता है। बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन में, लोन अवधि के बीच ईएमआई चुकाने की टेंशन नहीं होती है। ब्याज और प्रिंसिपल दोनों का भुगतान लोन अवधि पूरी होने से पहले या अंत में करना होता है। आइए जानते हैं कि एसबीआई से गोल्ड लोन लेने का पूरा प्रॉसेस क्या है? साथ ही स्टेट बैंक में गोल्ड लोन पर ब्याज दर क्या है?

SBI अपने ग्राहकों को ₹20,000 से लेकर ₹50 लाख तक का गोल्ड लोन देता है। 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति (अकेले या संयुक्त रूप से) जिसके पास आय का स्थिर स्रोत हो, गोल्ड लोन ले सकता है।

लोन के मुख्य फीचर्स

मार्जिन:

  • गोल्ड लोन (EMI आधारित): 25%
  • 3 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: 30%
  • 6 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: 30%
  • 12 महीने का बुलेट रीपेमेंट गोल्ड लोन: 35%
  • गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट: 26%
End Of Feed