20,000 की सैलरी में भी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए 5 जबरदस्त इन्वेस्टमेंट सीक्रेट्स

SIP Calculator
अक्सर लोगों को लगता है कि करोड़पति बनने के लिए लाखों की कमाई जरूरी है। लेकिन सच्चाई ये है कि अगर आपकी सैलरी सिर्फ ₹20,000 भी है, तो भी आप समझदारी और अनुशासन के साथ निवेश (Investment) करके करोड़पति बन सकते हैं। मुश्किल बस शुरुआत करने की होती है, उसके बाद कंपाउंडिंग (Compounding) का जादू आपके छोटे-छोटे निवेश को लंबे समय में करोड़ों में बदल देता है।
क्या क्या हैं निवेश विकल्प?
आज के समय में महंगाई, बच्चों की पढ़ाई, किराया और मेडिकल खर्च जैसे जरूरी खर्चों के बीच बचत करना आसान नहीं होता। फिर भी अगर आप सही फाइनेंशियल प्लानिंग अपनाएं और छोटी रकम को लगातार सेविंग्स व निवेश में लगाते रहें, तो बड़ी रकम तैयार करना बिल्कुल संभव है। म्यूचुअल फंड SIP, PPF, NPS और FD जैसे निवेश विकल्प यहां आपकी मदद कर सकते हैं।मान लीजिए कि आप हर महीने सिर्फ ₹4,000 SIP से शुरुआत करते हैं और हर साल इसमें 10% का इजाफा करते हैं। अगर आपको सालाना 12% का रिटर्न मिलता है, तो 22 साल में आपका कुल निवेश लगभग ₹34 लाख होगा, लेकिन कंपाउंडिंग की ताकत से यह रकम ₹1 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी। यानी छोटी सैलरी से भी आप करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
ये नियम आएगा काम
इसके अलावा “50:30:20 रूल” (50% जरूरी खर्च, 30% लाइफस्टाइल, 20% सेविंग्स/इन्वेस्टमेंट) अपनाकर आप अपने पैसों को बेहतर मैनेज कर सकते हैं। साथ ही, जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा। 25 साल की उम्र से की गई SIP और 40 साल की उम्र से शुरू हुई SIP में अंतर करोड़ों का हो सकता है।
कुल मिलाकर, करोड़पति बनने का असली मंत्र है अनुशासन, लंबी अवधि की सोच और सही निवेश विकल्प चुनना। आपकी सैलरी चाहे जितनी भी हो, अगर आप प्लानिंग से निवेश करेंगे तो फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना नामुमकिन नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा

बिहार में 3 अरब डॉलर निवेश करेगी अडानी पावर, 2400 MW बिजली करेगी उत्पादन

Rule 72: क्या है रूल ऑफ 72 जिससे पता चलता है कब दोगुने होंगे आपके पैसे और कब आधी रह जाएगी वैल्यू?

PPF अकाउंट होल्डर की मौत के बाद कैसे होगा सेटलमेंट और कब मिलेगा मैच्योरिटी अमाउंट?

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited