जयपुर

इस एक्सप्रेसवे पर शुरू हुआ ट्रायल, मुफ्त में भरें फर्राटा; जल्दी करें लिमिटेड टाइम ऑफर है ये

देश में एक और एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गया है। बड़ी बात ये है कि फिलहाल आप इस एक्सप्रेसवे पर मुफ्त में हवा से बातें कर सकते हैं। इस एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 120 किमी/घंटा रखी गई है। एक्सप्रेसवे पर फिलहाल ट्रैक्टर और बाइक की आवाजाही को प्रतिबंधित रखा गया है।
Expressway Bandikui

इस एक्सप्रेसवे पर 120 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां

देश में एक से बढ़कर एक एक्सप्रेसवे बन गए हैं, जिन पर गाडियां फर्राटा मार रही हैं। कई अन्य एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है और जल्द ही वहां भी गाड़ियां हवा से बातें करेंगी। ऐसा ही एक एक्सप्रेसवे देश में बनकर तैयार हो चुका है और इस पर ट्रायल रन भी शुरू हो गया है। अच्छी बात यह है कि इस एक्सप्रेसवे पर आप बिल्कुल मुफ्त में फर्राटा मार सकते हैं। हालांकि, मुफ्त में सफर करने का यह ऑफर सिर्फ 10 दिनों के लिए है।

कौन सा एक्सप्रेसवे है ये

जिस एक्सप्रेसवे की हम यहां बात कर रहे हैं वह बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे है। जी हां यह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक बहुत ही अहम लिंक एक्सप्रेसवे है, जो Delhi-Mumbai Expressway को जयपुर से जोड़ता है। इस एक्सप्रेसवे के बनकर तैयार हो जाने के बाद अब दिल्ली से जयपुर पहुंचना और भी आसान हो गया है। इस सफर में और भी कम समय लगेगा।

ये भी पढ़ें - Ganga Expressway से भी जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, 74 किमी लंबे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम शुरू

6 घंटे का सफर 2.5 घंटे में

बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर कल यानी बुधवार 2 जुलाई से ट्रायल रन शुरू हो चुका है। 66.91 किमी लंबे इस 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के बन जाने से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिला है। इस लिंक एक्सप्रेसवे को 1368 कोरड़ की लागत से बनाया गया है। एक्सप्रेसवे के आम ट्रैफिक के लिए खुल जाने के बाद दिल्ली से जयपुर की दूरी मात्र 2.5 से 3 घंटे में तय हो जाएगी, जिसमें अभी पुराने हाईवे से यात्रा करने पर 5-6 घंटे तक का समय लग जाता है।

बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कितनी है?

इस एक्सप्रेसवे को NHAIने तय समय से पहले ही पूरा कर लिया है।बांदीकुई-जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर आपकी गाड़ी 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटा मार सकती है। जी हां, इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट 120KMPH रखी गई है। ट्रायल रन शुरू हो चुका है और 10 दिन तक आप बिना टोल चुकाए फर्राटा मार सकते हैं। इस दौरान NHAI के अधिकारी एक्सप्रेसवे की फैसिलिटी टेस्ट और क्वालिटी चैक करेंगे।

ये भी पढ़ें - सुहाने सफर के लिए तैयार हो रहा गंगा एक्सप्रेसवे, देखें तस्वीरें

टोल वसूलने की तैयारियां हो चुकी हैं पूरी

इस एक्सप्रेसवे पर 10 दिन बिना टोल चुकाए हवा से बातें कर लें। हालांकि, टोल कलेक्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। NHAI के दौसा यूनिट में प्रोजेक्ट डायरेक्टर B.S जोईया का कहना है कि जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों से हरी झंडी मिल जाएगी, वैसे ही टोल गेट पर टोल टैक्स की वसूली भी शुरू हो जाएगा।

कितना समय बचेगा

जब यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह से आम जनता के लिए घोल दिया जाएगा तो बांदीकुई से जयपुरी की दूरी मात्र 25-30 मिनट में पूरी हो जाएगी। जबकि अभी इस दूरी को तय करने में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है।

किन गाड़ियों पर रहेगा प्रतिबंध

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे पर ट्रायल के दौरान ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा अन्य सभी गाड़ियां इस ट्रायल के दौरान एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करके बिना टोल चुकाए आ-जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें - मानसून में भी सूखे रह जाते हैं देश के ये दो शहर, जानें नाम

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे पर कितना टोल लगेगा

बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें भी तय हो चुकी हैं, जो ट्रायल खत्म होने और उच्च अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद शुरू हो जाएंगी। जयपुर-बांदीकुई सेक्शन पर 66.91 किमी के लिए आपको 150 रुपये टोल चुकाना होगा। जबकि जयपुर-बांदीकुई-सोहना स्ट्रैच के लिए टोल 550-560 रुपये चुकाना होगा। सोहना-गुरुग्राम सिक्स लेन हाईवे पर 130 रुपये लोग लगता है, जबकि दिल्ली से जयपुर तक की पूरी यात्रा के दौरान 680 से 690 रुपये टोल टैक्स चुकाना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited