पटना

Patna Crime: महिला ने अपने ही पति को जान से मारने के लिए दी थी 10 लाख की सुपारी, शूटरों ने कोर्ट में सरेंडर किया

बिहार की राजधानी पटना में 6 जुलाई को हुए अजीत कुमार हत्याकांड में शामिल दोनों शूटरों ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस पहले ही इस मामले में खुलासा कर चुकी है कि संपत्ति विवाद के चलते मृतक की पत्नी ने ही उसकी हत्या के लिए सुपारी दी थी।
Criminals in handcuff Front - AI

भाड़े के शूटरों ने कोर्ट में किया सरेंडर (फोटो - AI Image)

बिहार की राजधानी पटना में हुई हत्या के एक मामले में दो शूटरों ने कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। 6 जुलाई को हुई इस हत्या के मामले का जब पुलिस ने जो खुलासा किया है, तो हर किसी के पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। पुलिस के इस खुलासे और दो गिरफ्तारियों के बाद शूटरों ने सरेंडर किया।

यहां 6 जुलाई 2025 को एक स्कूल संचालिका रिता सिन्हा के पति अजीत कुमार की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इन दोनों शूटरों को रिमांड में लेकर घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के लिए पूछताछ करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें - Kalpeshwar Temple: जोशीमठ के पास है पंच केदार सर्किट का यह मंदिर, जिसके कपाट बारहों महीने खुले रहते हैं

पुलिस को अपनी जांच के दौरान पता चला कि अजीत कुमार की पत्नी, स्कूल संचालिका रीता सिन्हा ने ही अपनी पति की हत्या के लिए सुपारी दी थी। पुलिस पहले ही रीता सिन्हा और उसके ड्राइवर मंसू को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस दोनों शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, इसी बीच रौशन कुमार और विजेंद्र कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानू प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी कि हत्या संपति विवाद को लेकर हुई थी। संपति विवाद के चलते ही रीता ने अपने पति को मारने के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited