सलमान खान को किसने दी थी घर में घुसकर मारने की धमकी? पुलिस ने की शख्स की पहचान

सलमान खान। (फाइल फोटो)
Salman Khan Breaking News: सलमान खान को मिली धमकी मामले में नया मोड़ आया है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी के मामले में पुलिस ने एक सस्पेक्ट की बड़ौदा में पहचान की है। 26 साल का ये सस्पेक्ट दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है। पुलिस ने उसको नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए मुंबई बुलाया है।
सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी देने वाले की हुई पहचान
26 वर्षीय इस व्यक्ति ने ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज किया था। व्यक्ति के परिवार वालों का कहना है कि यह व्यक्ति दिमागी रूप से बीमार है और इसका 2014 से इलाज चल रहा है। परिवार वालों की बातों का और इस व्यक्ति की बातों की पुलिस अब जांच कर रही है।
जह मुंबई पुलिस की हेल्पलाइन पर सलमान खान को मिला धमकी भरा संदेश
मुंबई यातायात पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान को लेकर धमकी भरा एक संदेश मिला है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस की व्हाट्सऐप हेल्पलाइन पर रविवार को प्राप्त संदेश में प्रेषक ने अभिनेता की कार को बम से उड़ाने और उनके घर में घुसकर उनकी पिटाई करने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात एक अधिकारी ने अपने वरिष्ठों को इस धमकी भरे संदेश के बारे में सूचित किया, जिसके आधार पर यहां वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।
अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि कि मामले की जांच की जा रही है। यातायात पुलिस हेल्पलाइन को हाल के दिनों में 59 वर्षीय अभिनेता को निशाना बनाने से संबंधी धमकी वाले कई संदेश मिले हैं।
सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
सलमान खान को पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी मिली थी। बिश्नोई हत्या के प्रयास और जबरन वसूली सहित कई मामलों में अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, जबकि उसके गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने पिछले साल अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी।
इसके कुछ सप्ताह बाद नवी मुंबई पुलिस ने बिश्नोई गिरोह द्वारा खान की हत्या की साजिश रचे जाने का पर्दाफाश करने का दावा किया। पुलिस ने दावा किया कि खान जब मुंबई के पास पनवेल में अपने फार्महाउस की यात्रा कर रहे थे तब बिश्नोई गिरोह ने उनकी हत्या की साजिश रची थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

Crime: पटना में अपराधी काबू से बाहर; राजद नेता को घात लगाकर मारी गोली; मौत

UP : हमीरपुर में मंदबुद्धि महिला के साथ दुष्कर्म; प्रेग्नेंट होने पर खिलाईं गर्भ निरोधक गोलियां; मौत

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited