Bihar Board 10th Toppers 2024: मजदूर के बेटे का कमाल, समस्तीपुर के आदर्श बिहार बोर्ड 10वीं में 2nd टॉपर, मिले 500 में 488 नंबर

बिहार बोर्ड 10वीं के सेकेंड टॉपर आदर्श कुमार
Bihar Board 10th Result 2024 Declared: बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है। इस लिस्ट में बिहार के समस्तीपुर जिले रहने वाले आदर्श कुमार का नाम दूसरे स्थान पर है। आदर्श ने बिहार बोर्ड 10वीं में सेकेंड टॉप किया है।
बिहार बोर्ड 10वीं में समस्तीपुर जिले के मो वाजिदपुर गांव के रहने वाले आदर्श कुमार ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। आदर्श कुमार को बिहार बोर्ड 10वीं में 500 में से 488 अंक प्राप्त हुआ है।
Bihar Board 10th Topper के पिता मजदूर
बिहार बोर्ड 10वीं में सेकेंड टॉपर आदर्श कुमार का नाम रामनाथ महतो है। उनके पिता पेशे से एक मजदूर हैं। वहीं, उनकी माता का नाम निलम देवी है, जो एक गृहिणी हैं। आदर्श की इस सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
आदर्श बताते हैं कि उन्होंने हाईस्कूल की तैयारी के लिए कोचिंग की मदद ली थी। बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की तरफ से उन्हें टॉपर्स वेरिफिकेशन के लिए कॉल आया था। वेरिफिकेशन के लिए आदर्श को पटना बोर्ड ऑफिस जाना पड़ा। टॉपर्स वेरिफिकेशन के बाद रिजल्ट जारी किया गया है।
आदर्श कुमार ने बताया कि उनको अब आगे इंजीनियरिंग करना है। उन्हें देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT से पढ़ाई करनी है। उका सपना आईटी इंजीनियर बनने का है।
टॉपर्स को क्या-क्या मिलेगा?
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर 2024: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को कैश प्राइज के साथ ही कई अन्य चीजें भी दी जाती हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में पहली रैंक हासिल करने वाले शिवांकर कुमार को 1 लाख रुपये कैश, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड सेकंड रैंक हासिल करने वाले आदर्श कुमार को 75 हजार रुपये, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। थर्ड रैंक पर रहने वाले आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन को 50 हजार रुपये, 1 लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग आज, ABVP और NSUI में कांटे की टक्कर, जानें कौन कौन मैदान में

Dehradun School Closed: देहरादून में भारी बारिश की आशंका, कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

Delhi University में एडमिशन का अब भी है मौका, 9 हजार से भी ज्यादा सीटें हैं खाली

SSC MTS Admit Card 2025: कब जारी होगा एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड, ssc.gov.in से करें डाउनलोड

SSC CHSL Exam Date 2025: क्या CHSL परीक्षा 2025 स्थगित हो गई? परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited