Bihar Board 12th Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल छात्र न हों निराश, इन तरीकों से हो सकते हैं पास

Bihar Board 12th Compartment Exam 2025
Bihar Board 12th Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कक्षा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 25 मार्च को दोपहर 1:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दिया है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
BSEB 12th Inter Compartment Exam 2025: फेल स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, एक यो दो विषयों में इससे कम नंबर मिलने पर स्टूडेंट्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स को भी पास होने का मौका मिलेगा, जिससे उनका यह साल बर्बाद नहीं जाएगा। दरअसल, बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। वहीं, अगर आपको अपनी कॉपी पर भरोसा है और नंबर उम्मीद से कम आए हैं तो आप कॉपी रीचेकिंग के लिए दे सकते हैं।इसके लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर 1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
Bihar Board 12th Result 2025: ऐसा रहा 12वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक राज्य के 38 जिलों में 1677 केंद्रों पर किया गया था। इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,92,313 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जारी सूचना के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं में कुल 86.50 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। बता दें कि 12वीं आर्ट्स में 82.75 फीसदी स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है। वहीं, कॉमर्स में 94.77 फीसदी और आर्ट्स में 89.66 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंकिता पाण्डेय टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में तीन साल से काम कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखती हैं। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वव...और देखें

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग आज, ABVP और NSUI में कांटे की टक्कर, जानें कौन कौन मैदान में

Dehradun School Closed: देहरादून में भारी बारिश की आशंका, कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

Delhi University में एडमिशन का अब भी है मौका, 9 हजार से भी ज्यादा सीटें हैं खाली

SSC MTS Admit Card 2025: कब जारी होगा एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड, ssc.gov.in से करें डाउनलोड

SSC CHSL Exam Date 2025: क्या CHSL परीक्षा 2025 स्थगित हो गई? परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited