Ganesh Chaturthi School Holiday 2025: आज या कल कब है गणेश चतुर्थी की स्कूलों में छुट्टी, जानें आपके शहर में कब बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज

Ganesh Chaturthi School Holiday 2025: आज या कल कब है गणेश चतुर्थी पर कब है स्कूलों में छुट्टी
Ganesh Chaturthi School Holiday 2025 In Delhi, UP, Goa, Maharashtra: गणेश चतुर्थी के पावन पर्व का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। देशभर में इस पर्व को बड़े धूमधाम के साथ मनाया (Ganesh Chaturthi School Holiday 2025) जाता है। इस दिन घरों व पंडालों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया (Ganesh Chaturthi School Holiday) जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 को समाप्त हो रही है। इस बीच दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पुणे के स्कूलों के छात्र लगातार सर्च कर रहे हैं कि 26 या27 अगस्त गणेश चतुर्थी की स्कूलों में छुट्टी कब है। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो यहां जान लीजिए।
Ganesh Chaturthi School Holiday 2025: 26 या 27 गणेश चतुर्थी की छुट्टी कब है
हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। चतुर्थी तिथि 26 अगस्त 2025 को दोपहर 1:54 बजे शुरू होकर 27 अगस्त को दोपहर 3:44 बजे समाप्त होगी। ऐसे में जहां इस दिन भव्य आयोजन होते हैं खासकर खासकर मुंबई, पुणे, नासिक आदि शहरों में 27 अगस्त को स्कूल बंद रहेंगे।
Ganesh Chaturthi School Holiday 2025: इन राज्यों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी
महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना के स्कूलों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर कई स्कूलों में 10 दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। वहीं आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के स्कूलों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी घोषित कर दी गई है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। छात्रों से अनुरोध है कि एक बार अपने स्कूल में विजिट करें। यहां आपको सही जानकारी मिल जाएगी।
Ganesh Chaturthi Ki Chutti Hoti Hai Kya
वहीं दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन निर्णय लेता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोएडा के स्कूलों में गणेश चतुर्थी की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
Ganesh Chaturthi School Holiday 2025 छात्र स्कूलों में करें कंफर्म
छात्रों व अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने अपने स्कूल या संबंधित राज्य के शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर हॉलिडे कैलेंडर चेक करें या फिर स्कूल से मिलने वाली स्टूडेंट्स की डायरी में हॉलिडे कैलेंडर होगा। इसमें यदि गणेश चतुर्थी की छुट्टी दी गई है तो विद्यालय बंद रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए एक बार संबंधित स्कूल के प्राधानार्य या अध्यापक से संपर्क करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited