एजुकेशन

Happy Hindi Diwas 2023 Slogans, Wishes: एकता की जान है, हिंदी भारत की शान है..., हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये स्लोगन

Happy Hindi Diwas 2023 Slogans, Quotes, Wishes in Hindi: हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया था कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। आज हम आपके लिए लाए हैं हिंदी दिवस स्लोगन जिन्हें हिंदी दिवस के अवसर पर आप एक दूसरे को भेज सकते हैं।
Happy Hindi Diwas 2023 Slogans

Happy Hindi Diwas 2023 Slogans

Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Slogan in Hindi: हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है। दरअसल, 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया था कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से देश में 14 सितंबर को हर साल हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज हम जो हिंदी भाषा बोलते, सुनते और समझते हैं, उसकी उत्पत्ति एवं विकास हजार साल पुराना है। साल 1918 में हिंदी साहित्य सम्मेलन के दौरान उन्होंने हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिए जाने की बात कही थी।

इस दिन हिन्दी के सम्मान में और इस भाषा को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इतना ही नहीं लोगों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जाते हैं। इसके अलावा स्कूल, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लोग फोन और मैसेज के जरिए हिंदी दिवस की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। आज हम आपके लिए लाए हैं हिंदी दिवस स्लोगन जिन्हें हिंदी दिवस के अवसर पर आप एक दूसरे को भेज सकते हैं।

Happy Hindi Diwas 2023 Slogans in Hindi

अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,

हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,

यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं

Happy Hindi Diwas 2023 Quotes in Hindi

हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,

अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,

बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल

Happy Hindi Diwas 2023 Wishes in Hindi

हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,

हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं

हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,

सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर

Happy Hindi Diwas 2023 Status in Hindi

अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,

पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन

हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,

मात्र एक भाषा नही

एकता की जान है,

हिंदी भारत की शान हैं

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited