Hindi Diwas Speech 2024: हिंदी दिवस पर मंच हिला देने वाला अब तक का सबसे जोरदार भाषण, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Hindi Diwas Speech In Hindi 2024: यहां देखें हिंदी दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण
Hindi Diwas Speech In Hindi 2024 (हिंदी दिवस पर भाषण 2024): संस्कृत से संस्कृति हमारी, हिंदी से हिंदुस्तान है। हिंदी को जनमानस की भाषा कहा (Hindi Diwas Speech) जाता है। यह भारत के विभिन्न भाषा व समुदाय को एकता के सूत्र में बांधकर (Hindi Diwas Speech In Hindi) रखती है। यह ना केवल महज एक भाषा है बल्कि हम भारतवासियों का गर्व है। जिस प्रकार माता अपने पुत्र का कल्याण करती है, ठीक उसी प्रकार हारी यह भाषा भी हमारे जीवन को सरल व सुगम (Hindi Diwas Par Bhashan) बनाती है। हिंदी विश्व की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है। प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया (Hindi Diwas Speech For Students) जाता है। यही वह दिन है जब आज से करीब 71 वर्ष पूर्व 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था।
Hindi Diwas Speech In Hind: हिंदी दिवस पर ऐसे करें भाषण की शुरुआतअगर आप भी आज यानी 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर स्पीच देने जा रहे हैं, तो उससे पहले हमारे इस लेख पर सरसरी निगाहों से एक नजर अवश्य डालें। यदि आप चाहते हैं कि हिंदी दिवस पर आपका भाषण सुनकर लोग आपके मुरीद हो उठें तो अपने स्पीच की शुरुआत हिंदी दिवस पर किसी शानदार कोट्स या कविता के साथ करें। यकीन मानिए लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
Hindi Diwas Poem, Kavita In Hindiमेरी भाषा में तोते भी राम-राम जब कहते हैं।
मेरे रोम-रोम से मानो सुधा स्रोत तब बहते हैं।
सब कुछ छूट जाय मैं अपनी भाषा कभी न छोडूँगा।
वह मेरी माता है उससे नाता कैसे तोडूंगा।
कभी अकेला भी हूँगा मैं तो भी सोच न लाऊंगा।
अपनी भाषा में हिन्दी के गीत वहां पर गाऊँगा।
मुझे एक संगिनी वहां पर अनायास मिल जायेगी।
मेरे साथ प्रतिध्वनि देगी, हृदय कमल खिल जायेगी।
-मैथिलीशरण गुप्त
Hindi Diwas Speech In Hindi: हिंदी दिवस पर सबसे जोरदार भाषणआदरणीय प्राधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य सभा में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथिगण, सभी शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों। आज हम सभी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में यहां एकत्रित हुए हैं। सर्वप्रथम आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य हिंदी को ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान दिलाना है। हिंदी हर भारतीय की आन बान शान है। हिंदी ना केवल महज एक भाषा है बल्कि हर लेखक का अभिमान है। ध्यान रहे हिंदी दिवस पर अपने भाषण के बीच में हिंदी दिवस पर कविता या शायरी का जिक्र करना ना भूलें। जिस प्रकार जिस प्रकार दाल में तड़का लगने के बाद उसका स्वाद मजेदार हो जाता है। ठीक उसी प्रकार भाषण में शायरी व कविताओं का मसाला लग जाए तो सुनने वाले की दिलचस्पी बढ़ने लगती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited