How to study for long hours: लंबे समय तक पढ़ाई कैसे करें? जानें फोकस से पढ़ाई करने का जानदार तरीका

लंबे समय तक पढ़ाई कैसे करें? (image - canva)
How to study for long hours without getting tired: लंबे समय तक पढ़ाई करना चुनौतीभरा हो सकता है, लेकिन ये एक अच्छी प्रैक्टिस हो सकती है, क्योंकि जितना आप पढ़ेंगे उतना आप बढ़ेंगे। एक छात्र कई बार कोशिश करता है कि वो देर तक पढ़े, लेकिन ज्यादातर लोग इसमें असफल हो जाते हैं, ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे लंबे समय तक पढ़ाई कैसे करें?
वातावरण, (lambe samay tak padhai kaise kare)
lambe samay tak padhai करने के लिए वातावरण का अहम रोल है। यहां वातावरण से मतलब है माहौल से, एक ऐसा वातावरण चुनें, जहां आप डिस्टर्ब (खाना पानी पूछने के अलावा) न हों, लोग आपको कोई काम न दें। यही वजह है कि कुछ लोग लाइब्रेरी में जाकर पढ़ते हैं।
लक्ष्य, (lambe samay tak padhai kaise karen)
lambe time tak padhai करना आसान है, लेकिन बिना टारगेट के आप ऐसा नहीं कर पाएंगे, इसलिए बड़े टारगेट बनाएं, उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करें, चाहें फोन में उस टॉपिक को समझें, या कॉल करके किसी जानकार से।
स्वास्थ्य (lambe time tak padhai kaise kare)
पढ़ाई हो या दूसरा कोई काम तभी उसे अच्छे से कर सकेंगे जब आप स्वस्थ महसूस करेंगे, शरीर का ध्यान रखना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।
एक स्वस्थ शरीर से वो सब कुछ किया जा सकता है जो आप चाहते हैं।
लाइट और वेंटिलेशन, (lambe samay tak kaise padhe)
एक छात्र को पढ़ते समय लाइट और वेंटिलेशन का भी ध्यान रखना चाहिए, आप अच्छे से अच्छी रोशनी में पढ़िये, दिमाग और आंखों पर नकारात्मक जोर नहीं पड़ेगा, वेंटिलेशन का ध्यान रखिए, क्योंकि उमस भरे माहौल में फोकस करते नहीं बन पाएगा।
ब्रेक, (lambe samay tak padhaai kaise karen)
लंबे समय तक पढ़ने का ये मतलब नहीं कि आप ब्रेक न लें, ध्यान रखें आपका टारगेट बड़ा होना चाहिए लेकिन ब्रेक छोटे होने चाहिए, इस ब्रेक में आप 2 मिनट की एक्सरसाइज करिये ताकि पॉश्चर बदल जाए। ये आपको फोकस करने में भी मदद करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited