UPSC 2024 Topper Akash Garg: घंटे नहीं देखा, एकाग्रता से की पढ़ाई, सिविल सर्विसेज रिज्ल्ट में आई पांचवी रैंक

यूपीएससी सीएसई 2024 टॉपर आकाश गर्ग प्रेरक कहानी
UPSC CSE 2024 Topper Akash Garg Success Story: सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट कल 22 अप्रैल को जारी कर दिया गया, परिणाम के साथ साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी की गई। UPSC CSE 2024 Result में दिल्ली के आकाश गर्ग ने AIR 5 रैंक हासिल की है, उन्होंने मीडिया को अपने पढ़ाई के बारे के बताया, (Akash Garg Success Story) अगर आप भी यूपीएससी या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो देखें UPSC CSE 2024 Topper Akash Garg Motivational Story
सिविल सेवा परीक्षा 2024 में पांचवां स्थान हासिल करने वाले दिल्ली के अभ्यर्थी आकाश गर्ग का कहना है कि उन्होंने एकाग्र मन से पढ़ाई की, वे जब भी पढ़ते थे, उस समय पूरे मन से बैठते थे, (UPSC CSE Topper Akash Garg Success Story) और किसी को दिखाने के लिए नहीं बल्कि चीजों को समझने के लिए पढ़ते थे।
फोकस से करते थे पढ़ाई
UPSC Civil Services Topper 2024 के अनुसार, वे पढ़ाई के समय घंटे नहीं देखते थे, वे उनका मानना है तैयारी के घंटों से कहीं अधिक मायने रखता है कि आप कितने फोकस से तैयारी कर रहे हैं।
घंटो पर नहीं रखते थे नजर
अखिल भारतीय स्तर पर पांचवें स्थान पर आने वाले आकाश गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर बातचीत में कहा, “मैं पढ़ाई के घंटों में नहीं, गुणवत्ता में यकीन करता हूं। मैंने लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई की, जिससे मुझे परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद मिली। मैं घंटों पढ़ाई करने में विश्वास नहीं करता।”
कहां से की है स्कूलिंग, Akash Garg UPSC Education
दिल्ली के रोहिणी इलाके के गीतारत्न जिंदल पब्लिक स्कूल से 10वीं कक्षा तक और सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल से 11वीं व 12वीं कक्षा की पढ़ाई की।
Akash Garg UPSC Education Qualification
आकाश ने स्कूलिंग खत्म होने के बाद गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में बीटेक डिग्री हासिल की।
दिल्ली से शीर्ष पांच में इकलौते आईएएस, Akash Garg IAS
उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में अपने दूसरे प्रयास में समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर पांचवां स्थान हासिल किया। वह राष्ट्रीय राजधानी से शीर्ष पांच में शामिल एकमात्र अभ्यर्थी हैं।
किसे दिया अपनी सफलता का श्रेय
आकाश ने कहा, “मैं अपने पहले प्रयास में सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाया था। फिर मैंने दोबारा परीक्षा देने का फैसला किया और इस बार चयनित हो गया।” आकाश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited