IISER IAT 2025: आईआईएसईआर आईएटी परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, जानें कब है परीक्षा

आईआईएसईआर आईएटी 2025 पंजीकरण
IISER IAT 2025 Registration Begins: भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) ने आज, 10 मार्च, 2025 को आईआईएसईआर एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को IISER IAT 2025 Registration करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाना होगा। जानें क्या है पंजीकरण का तरीका व कैसे करेंगे आवेदन
IISER IAT 2025 Registration Dateआईआईएसईआर आईएटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू हुए हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन विंडो 15 अप्रैल, 2025 को बंद हो जाएगी।
IISER IAT 2025 Exam का आयोजन 25 मई, 2025 को किया जाएगा। आवेदन सुधार विंडो 21 से 22 अप्रैल, 2025 तक खुली रहेगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाएंगे और परीक्षा आयोजित होने के बाद 25 मई, 2025 को अस्थाई आंसर की जारी की जाएगी।
IISER IAT 2025 Registration कैसे करें?
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से IISER IAT 2025 Registration करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, ‘Apply for IAT 2025 Application Portal is open from March 10, 2025’ पर क्लिक करें।
चरण 3: नया पेज खुलेगा।
चरण 4: यहां सबसे नीचे देखें और 'Click here to start the Application' पर क्लिक करें।
चरण 5: सावधानी पूर्वक आवेदन करें, शुल्क जमा करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
IISER IAT 2025 Registration Link
ऑनलाइन आवेदन की आरंभ तिथि | 10 मार्च 2025 |
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 15 अप्रैल 2025 |
आवेदन पत्र संपादन की आरंभ तिथि | 21 अप्रैल 2025 सुबह 10:00 बजे से |
आवेदन पत्र संपादन की अंतिम तिथि | 22 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक |
हॉल टिकट जारी होना | 15 मई 2025 |
परीक्षा तिथि | 25 मई 2025 |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited