एजुकेशन

Janmashtami School Holiday 2025: जन्माष्टमी कब है, जानें किस दिन स्कूलों में रहेगी छुट्टी

Janmashtami School Holiday 2025 Janmashtami kab hai (जन्माष्टमी की छुट्टी कब है): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारत में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में अवकाश रहता है। आइये जानते हैं इस बार किस दिन बंद रहेंगे स्कूल।
Janmashtami School Holiday 2025, Janmashtami Kab Hai

जन्माष्टमी की स्कूलों में छुट्टी कब रहेगी। (Photo- AI)

Janmashtami School Holiday 2025 Janmashtami Kab Hai (जन्माष्टमी कब है, जन्माष्टमी की छुट्टी कब है): श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे भारत में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है। इस दिन उनके बाल रूप की पूजा की जाती है। उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का काफी महत्व रहता है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण का संबंध मथुरा और वृंदावन से है। इस दिन स्कूलों में अवकाश रहता है। आइये जानते हैं जन्माष्टमी कब है (Krishna Janmashtami Date 2025) और इस बार किस दिन बंद रहेंगे स्कूल। जन्माष्टमी पर्व का महत्व तो पूरे देश में होता है लेकिन स्कूलों, कॉलेज और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होगी या नहीं, यह अलग-अलग राज्यों पर निर्भर करता है।

Janmashtami kab hai: जन्माष्टमी कब है

इस साल 16 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी या गोकुलाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। हर साल भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर्व को जन्माष्टमी के तौर पर भारत के अलग अलग हिस्सों में मनाया जाता है। यूपी के मथुरा, वृंदावन के साथ पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर कृष्ण जन्माष्टमी की धूम होती है।

August School Holidays 2025: अगस्त में स्कूलों की छुट्टियां ही छुट्टियां, छात्रों की रहेगी बल्ले-बल्ले

Janmashtami Holiday: जन्माष्टमी के दिन स्कूल की छुट्टी रहेगी क्या?

जन्माष्टमी के दिन कृष्ण भगवान का जन्मदिन मनाया जाता है, इसके लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं। यही वजह है कि इस दिन कहीं कहीं स्कूलों में छुट्टी दी जाती है। जन्माष्टमी का मुहूर्त इस बार 16 अगस्त को पड़ रहा है। स्कूलों में 16 अगस्त को अवकाश रहेगा।

Also Read: 'पापा मैं दान की चीज नहीं...', कौन हैं ये कहने वाली IAS तपस्या परिहार, UPSC में आई थी इतनी रैंक

बच्चों को मिलेंगी 3 दिन की छुट्टी

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है और 17 अगस्त को रविवार, ऐसे में अगर 16 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी होती है तो स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स को इस साल लगातार 3 दिन अवकाश का मौका मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited