Karnataka 2nd PUC Exam 3: जारी हो गया कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम, इस लिंक से करें चेक

कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम
Karnataka 2nd PUC Exam 3 Revaluation, Re-totaling Results Announced: कर्नाटक विद्यालय परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इन रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर घोषित किया गया है, इच्छुक उम्मीदवार खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से Karnataka 2nd PUC Exam 3 Revaluation Result 2025 चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वर्ष, जून में आयोजित परीक्षा 3 में 82,000 से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। परिणाम जारी होने के बाद, असंतुष्ट उम्मीदवारों ने उत्तर पुस्तिकाओं की पुनर्जांच और पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था, जिसका परिणाम अब साइट पर उपलब्ध है।
कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 के पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम देखने के लिए वेबसाइट्स
- karresults.nic.in
- kseab.karnataka.gov.in
कॉलेज में प्रवेश के लिए परीक्षा 1, 2 या 3 के सर्वोत्तम अंकों को ध्यान में रखा जाएगा।
How to Check Karnataka 2nd PUC Exam 3 Revaluation Result 2025?
पुनर्मूल्यांकन और पुनर्मूल्यांकन परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध Karnataka 2nd PUC exam 3 revaluation/re-totaling result 2025 link पर क्लिक करें।
चरण 3: 'Changes/No-Changes Details' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 3 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चरण 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें
Karnataka 2nd PUC Exam Revaluation Re-totaling Results Link
क्यों आयोजित की जाती है परीक्षा
कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) छात्रों को अनुत्तीर्ण विषयों के लिए अर्हता प्राप्त करने या पूरे वर्ष को दोहराए बिना अपने अंकों में सुधार करने के लिए उसी शैक्षणिक वर्ष में तीसरे और अंतिम प्रयास के रूप में कर्नाटक द्वितीय पीयूसी "परीक्षा 3" आयोजित करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited