Bhagavad Gita in School: गीता के श्लोक से शुरू होगा स्कूली बच्चों का दिन, इस राज्य से शुरू की पहल

गीता के श्लोक से शुरू होगा स्कूली बच्चों का दिन
Bhagavad Gita in Uttarakhand Schools: देवों की भूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड सरकार ने अपने यहां के स्कूलों में एक विशेष पहल की शुरुआत की है। अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों को रोजाना पढ़ाया जाएगा, उसका भावार्थ भी समझाया जाएगा। इसके तहत, उत्तराखंड के छात्र सुबह स्कूल में होने वाली प्रार्थना के दौरान गीता के श्लोक से अपने दिन की शुरुआत कर सकेंगे। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक हैं डॉ. मुकुल कुमार सती, इन्होंने संबंधित मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत आदेश भी जारी किया है।
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों की असेम्बली के दौरान, छात्रों को रोजाना गीता का एक श्लोक सुनाया जाएगा, यही नहीं, उसका अर्थ भी समझाया जाएगा ताकि आज के स्कूली बच्चे आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय परंपरा से भी परिचित हो सकें।
इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक बनाना है, यही नहीं, प्रार्थना सभा में सुनाए जाने वाले श्लोक के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की जानकारी भी छात्रों को दी जाएगी।
आदेश में शिक्षकों को समय-समय पर श्लोकों की व्याख्या करने के लिए कहा गया है, ताकि बच्चे ये समझ सकें कि श्रीमद् भगवद्गीता के सिद्धांत किस प्रकार मानवीय मूल्य विकसित करते हैं।
बढ़ेंगे संस्कार
आदेश में इस बात को सुनिश्चित करने को कहा गया है, कि छात्रों को ये श्लोक सिर्फ रीडिंग मैटेरियल के रूप में नहीं पढ़ाए जाएं, बल्कि ये उनके जीवन और व्यवहार में भी वो बातें दिखनी चाहिए।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020
शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि National Education Policy-2020 के तहत छात्रों को विभिन्न विषयों के साथ-साथ भारतीय ज्ञान परंपरा का आधार और नॉलेज सिस्टम का अध्ययन कराया जाना है। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया है और कहा कि राम और कृष्ण दोनों हमारे पूर्वज हैं और इनके बारे में जानना हर भारतीय के लिए जरूरी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited