Rajasthan School Closed: शीत लहर का प्रकोप जारी, राजस्थान सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल किए बंद

राजस्थान सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल किए बंद (Image - Meta AI)
School Closed in Rajasthan Latest News Today: राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ-साथ नागौर, डीग, राजसमंद, भरतपुर, भीलवाड़ा, बारां, डीडवाना-कुचामन, अजमेर, कोटा, झुंझुनू, दौसा, झालावाड़, टोंक, जालौर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, सीकर, पाली, जैसलमेर, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, बाड़मेर, बालोतरा और खैरथल-तिजारा जिले में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। (Rajasthan School Closed NEws) गौरतलब है कि राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है, (Rajasthan School Closed due to Cold)इसे देखते हुए राज्य सरकार ने ये 25 जिलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल
13 जनवरी 2025 यानी आज स्कूल बंद हैं, साथ ही इसके अतिरिक्त 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर भी स्कूल बंद की खबर है, ऐसे में एक बार स्कूल प्रशासन से बात करने के बाद ही स्कूल के लिए निकलें। हालांकि ये छुट्टी की खबर केवल कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए है।
15 जनवरी को छुट्टी? Rajasthan School Closed News Today
राजस्थान में 15 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। (School Closed in Rajasthan Latest NEws Today in Jaipur) जयपुर के अलावा अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बादल छाए रहने, बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसलिए संभावना है कि 15 जनवरी को भी स्कूल बंद रहेगा।
घने कोहरे की चेतावनी
घने कोहरे की चेतावनी के साथ 15 जिलों में आज 13 जनवरी से ही स्कूल बंद हैं। (Rajasthan School Closed due to Coldwave) भीषण ठंड के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां एक से चार दिन तक बढ़ा दी गई हैं। सवाई माधोपुर में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को 13 से 16 जनवरी तक अवकाश दिया गया है। इसी प्रकार राजसमंद, ब्यावर, पाली, जालौर, भरतपुर, डीग और खैरथल-तिजारा जिलों में 13 और 14 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। .
अजमेर के जिला कलेक्टर ने 12 जनवरी की देर रात एक आदेश जारी कर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए 13 से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया।
स्कूल के समय में संशोधन
जोधपुर में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने 13 और 14 जनवरी के लिए स्कूल के समय में संशोधन किया है। विद्यार्थियों को अब स्कूल में उपस्थित होना अनिवार्य है। सुबह 8 बजे की जगह अब स्कूल 10 बजे खुलेंगे, जबकि स्टाफ का समय सुबह 7:30 बजे से बदलकर 10 बजे कर दिया गया है।
School Closed in Rajasthan Latest NEws Today in Hindi
बीकानेर में कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है, जो अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। हालांकि, जिले में कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
इससे पहले 6 जनवरी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला कलेक्टरों को शीत लहर के मद्देनजर छुट्टियां घोषित करने और स्कूलों के समय में बदलाव करने का अधिकार दिया था। इस निर्देश के बाद कई जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
-आईएएनएस इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited