SSC Stenographer Admit Card 2024: इस तारीख को होगी एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

SSC Stenographer Admit Card 2024
SSC Stenographer Admit Card 2024: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा (SSC Steno Grade C and D Exam 2024) का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी एसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।
SSC Stenographer Exam Date 2024: कब होगी स्टेनोग्राफर परीक्षा
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर और 11 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन से कुल 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे कि प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
SSC Stenographer Admit Card 2024: कब तक आएगा एडमिट कार्ड
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा का एडमिट कार्ड नवंबर के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
How to download SSC Stenographer Admit Card 2024
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जारी होने जा रहा यूपीपीएससी आरओ एआरओ एडमिट कार्ड, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
SSC Stenographer Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों कम से कम 30 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। वहीं, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। जबकि, अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के कुल 2006 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंकिता पाण्डेय टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में तीन साल से काम कर रही हैं। वह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से ताल्लुक रखती हैं। माखनलाल चतुर्वेदी विश्वव...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited