UP Board Exam 2025: बिग अपडेट! अब इस तारीख तक कर सकेंगे यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख
UP Board Exam 2025, UP Board 10th 12th Exam Registration 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख आगे बढ़ा (UP Board Exam 2025) दी है। यहां छात्र अब 25 सितंबर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा (UP Board 10th Exam Registration) सकते हैं। वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 20 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
यूपीएमएसपी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां पंजीकरण शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर है। छात्र इस तारीख तक लेट फीस 100 रुपये के साथ अपना शुल्क जमा करवा सकते हैं। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
UP Board 10th 12th Exam Registration 2025- सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Regular/Private का ऑप्शन चुनें।
- यहां आप अपना यूजीर आईडी, पासवर्ड व सिक्योटी पिन एंटर करें।
- इसके बाद पूरा एग्जामिनेशन फॉर्म रें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- अब फीस जमा करने के साथ सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
UP Board Exam Registration 2025: फॉर्म में करेक्शन के लिएबोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 26 से 30 सितंबर के बीच स्कूल के प्रधानाचार्य को छात्रों के डिटेल को वेरिफाई करना होगा। यहां अगर किसी प्रकार की कोई श्रुटि पाई जाती है तो करेक्शन के लिए 1 से 5 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे इस दौरान करेक्शन के लिए विंडो ओपन होगा। पंजीकरण के लिए कोई लिंक एक्टिव नहीं किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 LIVE: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से डायरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड

Engineers Day 2025: कौन थे सर एम. विश्वेश्वरैया, ब्रिटिशर्स भी थे जिनके मुरीद, देशभक्ति की मिसाल रही है पूरी जिंदगी

Engineers Day 2025: इंजीनियर्स डे 2025 की थीम क्या है? भारत के महान इंजीनियरों पर आधारित सामान्य ज्ञान के 10 सवाल

ब्लूमून 10.0: बेनेट यूनिवर्सिटी के फ्रेशर्स गाला में म्यूजिक, मस्ती और शानदार परफॉर्मेंस से मचा धमाल

हिंदी को बुकर की विजय श्री दिलाने वाली गीतांजलि श्री, जिनकी बदौलत लंदन में चमकी भारतीयों के माथे की “बिंदी”
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited