UPSC Success Story: कौन हैं यूपी की लेडी सिंघम IAS आर्यका अखौरी, मुख्तार के जनाजे पर नारेबाजी करने वालों को दी चेतावनी

UPSC Success Story: कौन हैं यूपी की लेडी सिंघम IAS आर्यका अखौरी
IAS Aryaka Akhoury, UPSC Success Story In Hindi: आईएएस बनना कठिन जरूर होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा कठिन बेखौफ होकर अपनी जिम्मेदारियों को (IAS Aryaka Akhoury) निभाना है। फिल्मों में अब तक आपने सख्त अधिकारियों को देखा होगा, लेकिन यहां हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसी डीएम के बारे में बताएंगे, जो अपने कड़े रुख के लिए जानी जाती हैं। जी हां यहां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की। आर्यका अपने सख्त फैसले व अड़ियल रुख के लिए जानी (IAS Aryaka Akhouri Biography) जाती हैं। वह बतौर जिलाधिकारी के रूप में चर्चा में तब आई जब उन्होंने अपने जिले में अधिकारियों को जीन्स और टीसर्ट पहनने पर रोक लगा दिया था। साथ ही इस नियम का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।
वहीं एक बार फिर आर्यका सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं। माफिया मुख्तार अंसारी के जनाजे में आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों के खिलाफ आर्यका ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की वीडियोग्राफी कर ली गई है। इन लोगों को किसी भी हाल ही में बख्शा नहीं जाएगा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच लोग आर्यका के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।
IAS Aryaka Akhoury: कौन हैं डीएम आर्यका अखौरीआर्यका साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं। आर्यका की प्रारंभिक शिक्षा बिहार से हुई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एमएससी किया। आर्यका की जिलाधिकारी के तौर पर पहली नियुक्ति भदोही में हुई थी। इसके बाद साल 2022 में उन्हें गाजीपुर का डीएम नियुक्त किया गया। इससे पहले वह वाराणसी और मेरठ में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ सीडीओ के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं। आर्यका की गिनती यूपी के सबसे तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों में की जाती है।
बाहुबली विधायक पर कसी थी नकेलबता दें यह पहली बार नहीं है जब आर्यका अपने सख्त रुख को लेकर चर्चा में आई हैं। इससे पहले वह भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर नकेल कसने को लेकर भी हाइलाइट हुई थी। उन्होंने बाहुबली छवि विजय मिश्र के दो शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग आज, ABVP और NSUI में कांटे की टक्कर, जानें कौन कौन मैदान में

Dehradun School Closed: देहरादून में भारी बारिश की आशंका, कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

Delhi University में एडमिशन का अब भी है मौका, 9 हजार से भी ज्यादा सीटें हैं खाली

SSC MTS Admit Card 2025: कब जारी होगा एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड, ssc.gov.in से करें डाउनलोड

SSC CHSL Exam Date 2025: क्या CHSL परीक्षा 2025 स्थगित हो गई? परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited