• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बॉलीवुड

'रेंजर' की शूटिंग के लिए थाईलैंड रवाना होंगें अजय-तमन्ना और संजय दत्त, मुंबई शेड्यूल के बाद ये है प्लान

Ranger Movie Shooting Update: मल्टीस्टार्स से सजी फिल्म रेंजर अपनी पहली घोषणा के साथ ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का पहला लुक काफी लुभावना था। जिसे देखकर फैंस फिल्म रिलीज का वेट नहीं कर पा रहे हैं। इसकी शूटिंग से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। आइए आपको बताते हैं।

Follow
GoogleNewsIcon

Ranger Movie Shooting Update: अजय देवगन( Ajay Devgan) -तमन्ना भाटिया( Tmannaah Bhati) और संजय दत्त ( Sanjay Dutt) स्टार मूवी 'रेंजर' की शूटिंग जोरों शोरों पर है। फिल्म के लिए टीम मुंबई में शूट कर रही थी। अब मेकर्स ने प्लान किया है कि आगे की शूटिंग थाईलैंड में की जाए। जी हां फिल्म के इंटेन्स सीन्स शूट करने के लिए 'रेंजर' के डायरेक्टर, पुरी टीम को थाईलैंड लेकर जा रहे हैं। जहां पर बाकी बचे हुए सीन्स की शूटिंग होगी। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। वजह है इसकी दमदार स्टारकास्ट है। आइए आपको बताते हैं फिल्म से जुड़ी पुरी जानकारी

Ranger Movie Shooting Update

Image Source: Instagram Profile

शूटिंग के लिए थाईलैंड जाएगी टीम मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, "रेंजर के निर्देशक और कलाकार मुंबई शेड्यूल पूरा कर रहे हैं और जल्द ही थाईलैंड में दूसरे शेड्यूल के लिए रवाना होंगे। इस शूटिंग में फिल्म के सबसे में सीन्स शामिल हैं, स्टार्स के रोल की बात करें तो, अजय कथित तौर पर एक वन अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अवैध शिकार के खिलाफ आवाज़ उठाता है। दूसरी ओर, संजय एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। हालाँकि तमन्ना मुख्य भूमिका में हैं, लेकिन रेंजर में उनके किरदार के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।"

2026 में रिलीज होगी फिल्म

'मिशन मंगल' निर्देशक जगन शक्ति इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। इन दिनों मुंबई में अजय देवगन, संजय दत्त और तमन्ना भाटिया के साथ अपनी अगली फिल्म 'रेंजर' ( Ranger) के पहले शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को आने वाली सबसे बड़ी एक्शन-पैक्ड ड्रामा फिल्मों में से एक माना जा रहा है।फिल्म के लिए तमन्ना भाटिया और अजय देवगन ने लीड सॉन्ग भी शूट किया है, जिसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म की शूटिंग मार्च 2025 में शुरू हो गई थी, इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ पिछले तीन साल से मीडिया इंडस्ट्री का हिस्सा है। जिसमें से ज्यादातर समय मनोरंजन की दुनि...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Entertainment Newsletter!
End Of Feed