Maja Ma Review: फुल मजा देने में फेल रही माधुरी दीक्षित की 'माजा मा', कच्ची कहानी और बेकार स्क्रिप्ट से बनी बेस्वाद खिचड़ी
Maja Ma Movie Review in Hindi: बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित और 'बधाई हो' फेम गजराज राव की फिल्म माजा मा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो जानें कैसी है ये फिल्म-

कास्ट एंड क्रू
Maja Ma Movie Review in Hindi: बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित और 'बधाई हो' फेम गजराज राव की फिल्म माजा मा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। यह मूवी बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित को एक जटिल और निडर अवतार में पेश करने की कोशिश करती है, लेकिन सफल होती नहीं दिखती है। इस फैमिली एंटरटेनर में इंडस्ट्री के अनुभवी के साथ-साथ नए चेहरों से सजी शानदार स्टारकास्ट मौजूद है। कलाकारों में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, निनाद कामत जैसे कलाकार शामिल हैं।
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक खुशमिजाज महिला पल्लवी (माधुरी दीक्षित) के इर्द-गिर्द घूमती है। मिडल-क्लास फैमिली और जिस समाज में वह रहती है, वह उसकी ताकत है। कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, एक जिंदगी जिसे उसने इतने प्यार से संजोया है, वह बिखरने लगती है। उससे बेटे की सगाई खतरे में पड़ जाती है। अपने बेटे की सगाई बचाने के लिए वह समझ और विश्वास से काम लेती है। पल्लवी और उसका परिवार इस उथल-पुथल से कैसे निपटेगा? क्या इससे परिवार के सदस्य करीब आएंगे या नए रिश्ते टूट जाएंगे? इसी पर आधारित है फिल्म।
इस कहानी में परिवार का तनाव, पीढ़ियों का अंतर, समलैंगिकता की बातें, एलजीबीटीक्यूआईए प्लस का एजेंडा, सेक्स पर चर्चा भी है। आनंद तिवारी निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, मजा मा इन सब परिस्थितियों के बावजूद निराश करती है। निर्देशक आनंद तिवारी ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज बंदिश बेंडिट्स (2020) से जितना प्रशंसनीय कार्य किया था, उतना ही निराशाजनक माजा मा को बनाया है।
यूएस में नौकरी करने वाला तेजस (ऋत्विक भौमिक) वहां के बेहद रसूखदार हंसराज दंपति (रजित कपूर-शीबा चड्ढा) की बेटी एशा (बरखा सिंह) से प्यार करता है। वह उससे शादी करना चाहता है। उसके पिता तेजस का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराते हैं कि वह उनकी बेटी से लालच में तो शादी नहीं कर रहा। तेजस के परिवार में मां पल्लवी डांस सिखाती है, पिता मनोहर अपनी सोसाइटी के प्रेसिडेंट हैं और बहन तारा एक सामाजिक कार्यकर्ता है। बेटे की सगाई के बीच तेजस की मां पल्लवी पटेल (माधुरी दीक्षित) एक वीडियो में अपनी बेटी पर गुस्से में चिल्लाते हुए कह रही है कि हां मैं लेस्बियन हूं।
यहां से सारा खेल खराब हो जाता है। उसके बेटे की सगाई खतरे में आज जाती है। बेटी समलैंगिकों पर शोध कर रही है। फिल्म में एक सामाजिक मुद्दा उठाया है लेकिन उसका सही ट्रीटमेंट नहीं हो सका। कच्ची कहानी, कमजोर केरेक्टराइजेशन और खराब स्क्रिप्ट राइटिंग एवं डायलॉग को मिलाकर बनाई गई एक खिचड़ी है माजा मा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





शाहिद कपूर-रश्मिका मंदाना ने शुरू की Cocktail 2 की शूटिंग, सेट से शेयर की धांसू तस्वीरें

Rise and Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में फ्रस्ट्रेट हुए पवन सिंह, कहा- 'मुझे यहां से आजाद करो...'

अजय देवगन-काजोल ने बेटे के 15वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, कूल अंदाज में युग को किया विश

सोनाक्षी सिन्हा की 'निशांची' का पोस्टर देख सलमान खान भी हुए हैरान, पार्टी से वायरल हुआ वीडियो

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की दोस्ती पर हुआ नीलम गिरी को शक, अक्षय कुमार के सामने बोली- ये मुझे धोखा देगी...
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited