Hunter 2 Review: हंटर 2 में सुनील शेट्टी का इमोशनल रॉ एक्शन, जैकी श्रॉफ की खतरनाक वापसी
Hunter 2 Review Hindi: सीरीज़ सिर्फ़ मारपीट नहीं दिखाती, बल्कि सुनील शेट्टी के किरदार के इमोशनल पहलू को भी अच्छे से दिखाती है। वह सिर्फ़ मसल्स नहीं दिखा रहे, बल्कि एक पिता के तौर पर अपने दर्द और गुस्से को भी सामने लाते हैं। अगर सुनील-जैकी को अलग अवतार में देखना है इस सीरीज को देख डाले

Image Credit: Amazon MX Player
कास्ट एंड क्रू
Hunter 2 Review Hindi: सुनील शेट्टी( Suniel Shetty) और जैकी श्रॉफ ( Jackie Shroff) की सीरीज हंटर का सीजन 2( Hunter 2) रिलीज हो गई है। एमएक्स प्लेयर की ये एक्शन-ड्रामा सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में बाप बेटी की इमोशनल कहानी दिखाई गई है। जिसमें भर-भरकर सस्पेंस है। यह सीरीज देखने लायक है या नहीं जानने के लिए पढें ये रिव्यू।
कहानी क्या है?
'हंटर 2: टूटेगा नहीं तोड़ेगा' एक ऐसी सीरीज है जिसमें भरपूर एक्शन और इमोशंस का मेल है। इसकी कहानी एसीपी विक्रम सिन्हा (सुनील शेट्टी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने अतीत से परेशान है। उसे एक दिन पता चलता है कि उसकी बेटी, जिसे वह मरा हुआ समझता था, शायद ज़िंदा है। यहीं से उसकी जिंदगी फिर से एक नई लड़ाई में बदल जाती है – सच्चाई की तलाश और खुद के अंदर के डर का सामना करने की।
कलाकारों की एक्टिंग
जब विक्रम सिन्हा का आमना-सामना एक रहस्यमय सेल्समैन (जैकी श्रॉफ) से होता है, तो दोनों के बीच की भिड़ंत वाकई देखने लायक होती है। एक तरफ है पुलिसवाले की बेरहम ताकत और दूसरी तरफ चालाकी से भरा विलेन। दोनों एक्टर्स अपने किरदारों में बिल्कुल फिट बैठे हैं और उम्र के साथ भी उनके एक्शन का दम कम नहीं हुआ है।
सीरीज़ सिर्फ़ मारपीट नहीं दिखाती, बल्कि सुनील शेट्टी के किरदार के इमोशनल पहलू को भी अच्छे से दिखाती है। वह सिर्फ़ मसल्स नहीं दिखा रहे, बल्कि एक पिता के तौर पर अपने दर्द और गुस्से को भी सामने लाते हैं। उनके किरदार की सबसे बड़ी खासियत है – सच के पीछे उनकी दीवानगी, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े। अनुषा दांडेकर और बरखा बिष्ट जैसे कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है और मुख्य कलाकारों की चमक में भी कहीं खोए नहीं हैं।
क्या अच्छा है, क्या थोड़ा कमज़ोर
अगर आपको तगड़ा एक्शन पसंद है, तो ये सीरीज़ ज़रूर पसंद आएगी। लेकिन अगर आप दिमाग लगाकर कुछ नया और अलग ढूंढ रहे हैं, तो यह कहानी थोड़ी सीधी-सादी लग सकती है। कुछ जगहों पर चीज़ें ज़्यादा ड्रामेटिक लगती हैं, लेकिन शायद यही मेकर्स का मकसद था – आपको एंटरटेन करना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





Bigg Boss 19 Latest Promo: नीलम गिरी के ठुमकों पर फिदा हुए घरवाले, जीशान कादरी ने शायरी करते हुए तान्या मित्तल को मारा नाता

'No Entry 2' से बाहर हुए दिलजीत दोसांझ, बोनी कपूर ने पुष्टि करते हुए कहा, 'हम दोनों अब कभी...'

'Param Sundari' Box Office collection Day 5: सिद्धार्थ-जान्हवी की चमकी किस्मत, 5 दिनों में कमाए इतने करोड़

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में मृदुल तिवारी ने कुनिका सदानंद की उड़ाई धज्जियां, कर दिया खेल

Love and War: मुसीबत में फंसे संजय लीला भंसाली, राजस्थान में लाइन प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited