War 2 Review: इमोशन्स में खो गया कबीर का मिशन...

War 2 Movie Review In Hindi: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 की कमजोर कहानी इसे बोरिंग बनाती है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इसमें जबरदस्ती के इमोशन्स डालने की कोशिश की है, जिसके चक्कर में थिएटर में बैठे दर्शक यही सोचते रहते हैं कि ऋतिक-जूनियर एनटीआर मिशन पर कब निकलेंगे।

War 2 Review in Hindi

क्रिटिक्स रेटिंग

1.5

Thriller

Realease Date

Aug 14, 2025

Duration

2 hr 17 mins
War 2 Review By Rahul Sharma Times Now NavBharat

Image Source: YRF/WAR 2

कास्ट एंड क्रू

Hrithik Roshan

Jr NTR

Kiara Advani

Ashutosh Rana

Anil Kapoor

War 2 Movie Review In Hindi: साल 2018 में यशराज बैनर ने आमिर खान-अमिताभ बच्चन स्टारर बिग बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान रिलीज की थी, जिसकी परेशानी ये थी कि मेकर्स को यही समझ में नहीं आया था कि वो किसकी कहानी पर्दे पर कहने जा रहे हैं। फिल्म का हाल हम सभी को पता है कि क्या हुआ लेकिन ऐसा लगता है कि यशराज बैनर ने ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की असफलता से कुछ सीखा नहीं और 7 साल बाद फिर से वही गलती वॉर 2 में दोहरा दी है।
फिल्म वॉर 2 YRF स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है, जिसमें कबीर (ऋतिक रोशन) दुनिया के ऐसे पावरफुल लोगों के खिलाफ लड़ता दिखाया गया है, जो सबकुछ अपनी मुट्ठी में करना चाहते हैं और उनका अगला निशाना भारत देश है लेकिन ये कहानी देश की लड़ाई से कब कबीर की रियल लाइफ प्रॉब्लम्स में तब्दील हो जाती है, पता ही नहीं चलता है। बिछुड़ा हुआ दोस्त... बाप जैसा सीनियर ऑफिसर... और देश के लिए कुर्बान प्यार के बीच कबीर इस तरह से फंसता है कि ये भूल जाता है कि वो कली नाम के एक राक्षस को मारने के लिए निकला था, जो अंत तक उसके हाथ ही नहीं आता है और फिल्म खत्म हो जाती है।
फिल्म वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्टर किया है, जिन्होंने इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों पर शूट किया है। फिल्म का एक-एक फ्रेम पेंटिंग जैसा लगता है लेकिन उस पेंटिंग का भी क्या ही मतलब, जिसके पीछे कोई थॉट ही न हो। ऋतिक रोशन की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने भर से काम चल जाता तो वॉर 2 दुनिया की सबसे अच्छी स्पाई थ्रिलर होती लेकिन परेशानी ये है कि ऑडियंस को कहानी मांगता है भिड़ु क्योंकि कहानी किसी फिल्म की जान होती है, न कि गुड लुकिंग एक्टर के किलर लुक्स...।
वैसे वॉर 2 के बोझिल होने का सारा दोष अयान मुखर्जी के ऊपर डालना गलत है क्योंकि श्रीधर राघवन का स्लो और बिखरा हुआ स्क्रीनप्ले और अब्बास टायरवाला के बचकाने डायलॉग्स भी इसके लिए बराबर के जिम्मेदार हैं। जब डायरेक्टर को अच्छे सीन्स और दमदार डायलॉग्स ही न मिलें तो उससे स्क्रीन पर जादू बिखेरने की उम्मीद करना बेईमानी है। वॉर 2 की राइटिंग कितनी खराब है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब जूनियर एनटीआर का किरदार विक्रम जब पहली दफा अनिल कपूर के किरदार विक्रांत कौल से मिलता है तो उनके बीच की डायलॉगबाजी सुनकर सलमान खान की महाफ्लॉप फिल्म रेस 3 की याद आ जाती है और ऐसा लगता है कि अयान, श्रीधर और अब्बास ने वॉर 2 में रेस 3 को ट्रिब्यूट देने की ठानी हो।
वॉर 2 में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर और जूनियर एनटीआर जैसे कलाकार हैं, जो अपने काम में माहिर हैं लेकिन दिक्कत ये है कि मेकर्स ने आशुतोष राणा-अनिल कपूर को 4-4 डायलॉग बोलने के लिए कास्ट किया है, कियारा आडवाणी को टोन्ड बॉडी दिखाने के लिए, ऋतिक रोशन को इंडिया फर्स्ट-इंडिया फर्स्ट का नारा बुलंद करने के लिए और जूनियर एनटीआर को.... उनको किस काम के लिए कास्ट किया गया है, ये जानने के लिए शायद मुझे दोबारा मूवी देखनी पड़ेगी।
ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली दफा पर्दे पर साथ दिखी है, जो पूरी तरह से डिस्बैलेंस्ड है। मेकर्स ने ऋतिक के गुड लुक्स को अच्छी तरह से यूज किया है और वो पर्दे पर एक बार फिर से ड्रीम मैन लगे हैं लेकिन परेशानी जूनियर एनटीआर की है जो ऋतिक के सामने लुक्स के मामले में औसत से भी कम नजर आते हैं। जूनियर एनटीआर ने सिर्फ अपना वजन कम किया है लेकिन बॉडी पर बिल्कुल काम नहीं किया है। कई फ्रेम्स में तो आप कन्फ्यूज हो सकते हैं कि स्क्रीन पर जूनियर एनटीआर हैं या फिर कपिल शर्मा...
वॉर 2 का कॉन्सेप्ट खराब नहीं है। दुनिया को कुछ लोग कंट्रोल करना चाहते हैं, जिनका सुप्रीम बॉस कली है। हर एक देश में उसका एक-एक आदमी है, जो उसके लिए काम कर रहे हैं। कबीर को कली को पकड़ने के मिशन पर भेजा गया है क्योंकि अगर उसे नहीं रोका गया तो भारत की बर्बादी तय है। कबीर का मिशन क्लियर है लेकिन उसका बीच में रिश्तों में फंस जाना गड़बड़ है। मेकर्स ने कबीर को शार्प स्पाई से समाज सुधारक क्यों बनाया इसका जवाब उन्हें देना चाहिए लेकिन उनके इस फैसले से वॉर 2 एक औसत दर्जे की स्पाई थ्रिलर बनकर रह गई है, जिसका वीएफएक्स वर्क, कहानी, डायलॉग, स्क्रीनप्ले और म्यूजिक सभी निराश करते हैं। मेरी ओर से वॉर 2 को 1.5 स्टार बाकी लम्बा वीकेंड है अगर आप ऋतिक के स्लो-मोशन शॉट्स, उड़ते हुए बाल और देखना पसंद करते हैं तो वॉर 2 का टिकिट खरीद सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

The Bengal Files Review नाक की सीध में लड़खड़ाते-लड़खड़ाते चलती पॉलिटिकल ड्रामा

Anupam Kher,Pallavi Joshi,Mithun Chakraborty,Simrat Kaur,Namashi Chakraborty,Saurav Das,Puneet Issar,Darshan Kumar,Mohan Kapur,Bibyendu Bhattacharya,Rajesh Khera

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Political

Sep 5, 2025

2 hr 20 mins

धीमी रफ्तार लेकिन गहरी पकड़  क्यों देखने लायक है iमनोज बाजपेयी की इंस्पेक्टर जेंडे i

manoj bajpayee,jim sarab

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited