Bigg Boss 16: साजिद खान ने टीवी एक्टर्स पर कसा तंज, प्रोड्यूसर का असली रंग देख यूजर्स ने लगा दी क्लास

sajid khan (image : social media)
Bigg Boss 16: टीवी पर इन दिनों बिग बॉस की धूम मची हुई है। फैंस को घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच इन दिनों हर छोटी- छोटी बात को लेकर झगड़ा होता है। इस बीच कुछ सदस्यों का मानना है कि घर में साजिद खान (Sajid Khan) को लेकर काफी फेवर किया जा रहा है। फिर चाहें वो राशन और यहां रूमस की बात हो। उन्हें हर चीजें में सबसे ज्यादा चॉइस मिलती है। घर के नए कैप्टन बनने के बाद साजिद अपने ग्रुप के लोगों पर भी खूब फेवर कर रहे हैं। साजिद खान का अर्चना गौतम और प्रियंका चाहर चौधरी से आटे को लेकर विवाद होता है। हालांकि अर्चना साजिद को आटा देने से इंकार कर देती हैं। घर में राशन को लेकर आए दिन झगड़ा होता है। घरवालों के बीच खाने और किचन डियूटी को लेकर आए दिन झगड़ा होता है।
इस झगड़े के बाद साजिद खान कहते हैं ये लोग पर डे टीवी एक्टर्स है और इनका कोई स्टेटस नहीं है। इससे पहले भी टीवी एक्टर्स को लेकर बिग बॉस के घर में विवादित बयान दिया गया है। साजिद से पहले मिस इंडिया मान्या सिंह ने भी श्रीजीता डे को लेकर विवादित बयान दिया था। मान्यता ने कहा था कि श्रीजीता है क्या मामूली टीवी एक्ट्रेस। फैंस को साजिद खान का ये बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया। साजिद के बयान पर फैंस से लेकर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने ट्वीट किया।
राजीव ने ट्वीट कर कहा कि टीवी और बॉलीवुड एक्टर क्या होता है? एक्टर तो एक्टर होता है, इस तरह की बातें साजिद खान को करना शोभा नहीं देती है। मुझे उम्मीद है सलमान खान वीकेंड का वार पर इस बारे में बात करेंगे।
राजीव ने साजिद की लगाई क्लास
साजिद के बयान पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है। लोगों का कहना है कि इस घर में सिर्फ अर्चना सिंह है, जो किसी से नहीं डरती है। फैंस अर्चना को घर की क्वीन बता रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में आया दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला, निजी जानकारी और नाम के इस्तेमाल पर लगाई रोक

'उसने मेरी स्लीव्स खींची...'- बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! एल्विश यादव के लिए कही ये बात

नीली साड़ी में हुस्न परी लगीं रिंकू घोष, खिड़की पर बैठकर आशिक किए घायल

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के कानों में भरी विद्रोह की चिंगारी, अब घर में मचेगा संग्राम

Saiyaara OTT Release: जानिए कब और कहां देख पाएंगे अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited