वेब सीरीज

Mirzapur 4: दमदार स्वैग के साथ भौकाल मचाने के लिए लौट रहे हैं कालीन भैया, मिर्जापुर 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट

Mirzapur 4: मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर अफवाहे तेज है। फैंस बेस्रबी से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानते विस्तार से की ये पार्ट कब रिलीज होने वाला है और इसकी कहानी क्या हो सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

Mirzapur 4: सबकी पसंदीदा सीरीज मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर चर्चा काफी ज्यादा तेज है। फैंस बेस्रबी से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। अब इसके नए सीजन को लेकर बाजार एकदम ज्यादा गर्म हो गया है। इस सीरीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है।

Mirzapur 4

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का बहुप्रतीक्षित नया अध्याय 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में शुरू होगा। इस पार्ट में अली फजल (गुड्डू) और पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया) के साथ सत्ता संघर्ष की वापसी की उम्मीद है। निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख और कहानी की पुष्टि नहीं की है। अगर रिपोर्ट्स सच हैं, तो मिर्जापुर का अगला अध्याय अव्यवस्था (chaos), विश्वासघात और अविश्वसनीय नाटक का वादा करता है। फैंस इस पार्ट में भयंकर लड़ाई की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि कालीन भैया एक बार फिर अंडरवर्ल्ड पर हावी होने वाले हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म

मिर्जापुर सीजन 3 में कालीन भैया ने शरद शुक्ला को हरा दिया था। जिसके बाद अब कालीन भैया की सत्ता में दमदार वापसी होगी। अब कालीन भैया के पास विरोधी लोगों को सबक सिखाने का अच्छा मौका रहेगा। इस सीरीज को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। यह सीरीज हर बार की तरह इस बार भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। इस सीजन में भी आपको पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के अलावा अली फजल (Ali Fazal) रसिका दुग्गल (Rasika Dugal), श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) विजय वर्मा (Vijay Verma) ईशा तलवार (Isha Talwar) साथ देखने को मिलेंगे।

End Of Feed