एक्सप्लेनर्स

Explained: RailOne App से कैसे बदल जाएगा 'रेल यात्रा का अंदाज...' PNR से लेकर फूड ऑर्डर तक सब होगा आसान

भारतीय रेलवे के सुपर एप जिसका नाम RailOne App है वह लॉन्च हो गया है इसकी मदद से आप रिजर्व टिकट की बुकिंग करेंगे इसी से जनरल टिकट भी...आप PNR से लेकर फूड आदि का भी ऑर्डर कर सकते हैं, यह एप रेल यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान बताया जा रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

What is RailOne App: रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल विभाग नए-नए कदम उठाता रहता है इसी क्रम में RailOne App लॉन्च हो गया है, इस ऐप की मदद से आप एक नहीं बल्कि कई काम आसानी से कर पायेंगे यानी कहा जाए कि आपको रेलवे के अलग-अलग कामों के लिए अन्य ऐप की जरूरत को यह App खत्म कर देगा ऐसा कहा जा रहा है, यह एप Android Play Store और iOS App Store, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

क्या है रेलवन एप?

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवन एप (RailOne) का शुभारंभ किया, यह ऐप सभी रेल यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है बता दें कि इस ऐप में आर-वॉलेट (Railway e-wallet) की सुविधा भी है।

PNR , ट्रैवल प्लॉनिंग, फूड बुकिंग... यह सब RailOne App पर

रेलवन ऐप पर यात्रियों की सभी जरूरतों का समाधान उपलब्ध होगा बता दें कि इस App की मदद से यात्रियों को कई सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी वहीं ऐप से रिजर्व टिकट की बुकिंग होगी, इसी से जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग होगी साथ ही आप इससे आप सीजन या मंथली पास भी बनवा सकते हैं वहीं ट्रेन और PNR पूछताछ, ट्रैवल प्लॉनिंग, रेल सहायता सेवाएं और ट्रेन में फूड की बुकिंग भी इससे हो पाएगी, यात्री ऐप के माध्यम से पार्टनर वेंडर्स से अपना मनपसंद खाना बुक कर सकते हैं साथ ही माल ढुलाई से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है।

End Of Feed