सेहतमंद तरीके से कम करना है मोटापा तो चाहिए हेल्दी मेटाबॉलिज्म, खाना शुरू कर दें ये नैचुरल चीजें, पिघलेगी चर्बी

Foods For Healthy Metabolism And Weight Loss
Foods For Healthy Metabolism And Weight Loss: अगर आप भी वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि इसके लिए सिर्फ डाइटिंग और एक्सरसाइज ही काफी है। सच्चाई यह है कि अगर आपका मेटाबॉलिज्म सही तरह से काम नहीं करता, तो वजन कम करना मुश्किल हो जाता है। मेटाबॉलिज्म हमारे शरीर की कैलोरी बर्न करने की क्षमता है और इसे नेचुरल तरीके से एक्टिव किया जा सकता है। खास बात यह है कि रात को सोने से पहले कुछ हेल्दी और नैचुरल चीजें खाने से मेटाबॉलिज्म को बूस्ट किया जा सकता है। इससे न सिर्फ चर्बी पिघलती है बल्कि नींद अच्छी आती है और शरीर की रिकवरी भी सही रहती है।
स्वस्थ मेटाबॉलिज्म और फास्ट वेट लॉस के लिए खाएं ये चीजें - Foods For Healthy Metabolism And Weight Loss
ग्रीक योगर्ट और अलसी के बीज
ग्रीक योगर्ट प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है, जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं। जब इसे अलसी के बीज के साथ खाया जाता है तो इसमें मौजूद फाइबर और ओमेगा-3 फैट शरीर की फैट बर्निंग क्षमता को तेज कर देते हैं। यह कॉम्बिनेशन रातभर मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखने का काम करता है।
बादाम और अखरोट
अगर आप हल्का और पौष्टिक स्नैक चाहते हैं तो रात को बादाम और अखरोट का सेवन करें। इनमें हेल्दी फैट्स और प्रोटीन होता है, जो पचने में समय लेते हैं और इस दौरान शरीर कैलोरी खर्च करता रहता है। इससे पेट भरा-भरा लगता है और अनावश्यक ओवरईटिंग से भी बचाव होता है।
उबला अंडा
अंडा प्रोटीन का बढ़िया सोर्स है। रात को उबला अंडा खाने से शरीर को जरूरी न्यूट्रिशन मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन B12 और हेल्दी फैट्स मांसपेशियों की मरम्मत और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करते हैं। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो वजन घटाने के साथ-साथ मसल रिकवरी भी चाहते हैं।
ओटमील और दालचीनी
ओट्स फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पाचन को हेल्दी रखते हैं। दालचीनी के साथ ओटमील खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है और शरीर की कैलोरी बर्निंग क्षमता बढ़ती है। यह हल्का, स्वादिष्ट और रात के लिए एक परफेक्ट हेल्दी स्नैक है।
पनीर क्यूब्स
पनीर में मौजूद केसिन प्रोटीन धीरे-धीरे पचता है, जिससे रातभर शरीर को एनर्जी मिलती रहती है। यह मांसपेशियों की रिकवरी और चर्बी घटाने की प्रक्रिया को सपोर्ट करता है। सोने से पहले थोड़ी मात्रा में पनीर खाना सेहत और फिटनेस दोनों के लिए अच्छा माना जाता है।
केला और पीनट बटर
अगर मीठा खाने का मन है तो केला और पीनट बटर एक हेल्दी विकल्प है। केला पोटेशियम और मैग्नीशियम देता है, जिससे नींद बेहतर होती है। वहीं पीनट बटर हेल्दी फैट्स प्रदान करता है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करता है।
अगर आप सेहतमंद तरीके से मोटापा घटाना चाहते हैं, तो रात में खाने के लिए ये नैचुरल स्नैक्स बेस्ट विकल्प हैं। ये न केवल मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखते हैं बल्कि नींद, पाचन और मांसपेशियों की हेल्थ को भी सुधारते हैं। ध्यान रखें कि इनका सेवन सीमित मात्रा में करें और सोने से करीब एक घंटे पहले खाएं। ऐसा करने से वजन घटाना और भी आसान हो जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विनीत टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में फीचर डेस्क के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़े हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्हें हेल्थ, फिटनेस और न्य...और देखें

मां बनने वाली हैं? डायटीशियन से लें हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए खास डाइट टिप्स, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों रहें फिट

ये छोटे बीज हैं हेल्थ के पावरहाउस, शरीर को देते हैं मल्टीविटामिन जैसी ताकत, फायदे जान रह जाएंगे हैरान

कैंसर से जंग होगी आसान! रूस की नई वैक्सीन ने क्लीनिकल ट्रायल में दिखाया 100% असर, वैज्ञानिक बोले - कीमो की जरूरत नहीं

क्या हर बार खाने के बाद भागते हैं टॉयलेट? एक्सपर्ट ने बताई इसकी बड़ी वजह, शेयर किए छुटकारा पाने के आसान टिप्स

ये लक्षण दिखते ही तुरंत करें डॉक्टरों से संपर्क, हो सकता है टाइफाइड, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited