हेल्थ

हार्ट अटैक से बचाव के लिए जरूरी हैं लाइफस्टाइल के ये बदलाव, टल जाएगा जान के जोखिम का खतरा

Heart Attack Prevention Tips : आज युवाओं में हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा देखे जा रहे हैं। जिससे आपकी जान का खतरा हो जाता है। वहीं ज्यादातर मामलों में यदि समय रहते इलाज न मिले तो रोगी की जान भी चली जाती है। आज हम आपको हार्ट अटैक से बचाव के कारगर उपाय बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...
heart attack prevention tips

heart attack prevention tips

Heart Attack Prevention Tips : आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हार्ट अटैक एक गंभीर समस्या लेकिन आम समस्या बन गया है। बदलती जीवनशैली, तनाव, गलत खान-पान और फिजिकल एक्टिविटी की कमी के कारण युवाओं में भी हार्ट रोग तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि कि कुछ जरूरी लाइफस्टाइल चेंज (जीवनशैली में बदलाव) को अपनाकर हार्ट अटैक के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। आज हम आपको जीवनशैली से जुड़े ऐसे ही कुछ बदलाव के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से...

बैलेंस डाइट लें

दिल की सेहत को बेहतर बनाने के लिए जितना जरूरी एक्सरसाइज करना है उतना ही जरूरी हेल्दी डाइट लेना भी है। जी हां खाने में हरी सब्जियां, फल, साबुत अनाज, दाल और ड्राई फ्रूट जैसी चीजें आपके दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती हैं। दिल की सेहत के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर चीजें खाना अच्छा माना जाता है।

यह भी पढ़ें - वायु प्रदूषण के चलते 8.2 साल तक घटी दिल्लीवालों की उम्र, यूपी-बिहार का भी घुट रहा दम, लेकिन इन जगहों पर है ताजी हवा

रोजाना करें व्यायाम

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि जो लोग रोजाना कम से कम 30 मिनट का व्यायाम करते हैं, उन्हें हार्ट अटैक का खतरा काफी कम होता है। रोजाना एक्सरसाइज करने से आपका ब्लड प्रेशर बेहतर होता है, जिससे दिल की सेहत बेहतर होती है। इसके लिए आपको सीढ़ियां चढ़ना, साइकिलिंग और तैराकी जैसे व्यायाम करने चाहिए।

तनाव से दूरी

तनाव हार्ट अटैक के सबसे मुख्य कारणों में से एक है। इससे बचाव करके आप आप खुद को हार्ट अटैक से बचा सकते हैं। इसके लिए आप रोजाना कम से कम 15 मिनट मेडिटेशन, प्राणायाम और गहरी सांसों का अभ्यास करें। इसके अलावा 7-8 घंटे की नींद भी आपके तनाव के स्तर को कम करने में कारगर साबित होती है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited