हेल्थ

National Nutrition Week : गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट डाइट प्लान, जानें कैसे मिलेगा पूरा पोषण

National Nutrition Week : राष्ट्रीय पोषण सप्ताह हर साल 1-7 सितंबर के बीच देशभर में मनाया जाता है। ऐसे तो पोषण की सही जानकारी सभी को होना जरूरी है, लेकिन गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषण का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है। आइए जानते हैं इनके लिए पोषण संबंधी टिप्स...
diet plan for pregnant and lactating women

diet plan for pregnant and lactating women

National Nutrition Week : देश में हर साल 1-7 सितंबर के बीच राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को संतुलित आहार और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना है। सेहतमंद रहने के लिए पोषण संबंधी सलाह सभी के लिए जरूरी होती है। लेकिन बात जब गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं की आती है, तो उनके लिए ये सेहत संबंधी सलाह और जरूरी हो जाती है। क्योंकि इस दौरान उनके खानपान से उनकी अपनी सेहत के साथ-साथ बच्चे की सेहत पर भी सीधा असर पड़ता है। गर्भावस्था और स्तनपान के समय महिलाओं को अतिरिक्त ऊर्जा, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है। अगर इस दौरान संतुलित और पोषक आहार नहीं लिया जाए तो मां और बच्चा दोनों पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। आइए जानते इनके लिए पोषण संबंधी कुछ जरूरी सलाह...

गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण संबंधी सलाह

  • गर्भवती महिलाओं को अपनी डाइट को बैलेंस करने की काफी जरूरत है। इस दौरान उनकी डाइट में दालें, अनाज, दूध, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल और ड्राई फ्रूट्स शामिल होने चाहिए। इससे शरीर के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व मिलते हैं।
  • गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में खून की कमी होना आम समस्या है। इससे बचाव के लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां, अनार, चुकंदर और डॉक्टर की सलाह पर आयरन-फॉलिक एसिड की गोलियां भी ले सकते हैं।
  • गर्भावस्था में गर्भ में पल रहे बच्चे की हड्डियों के संपूर्ण विकास के लिए आपको विटामिन-डी और कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए। इसके लिए दूध, पनीर, दही और धूप से मिलने वाला विटामिन-डी बेहद जरूरी है।
  • गर्भावस्था के दौरान शरीर में पानी की कमी बिल्कुल न होने दें। इसके लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी के साथ नारियल पानी और नींबू पानी का सेवन जरूर करें। ये आपको कब्ज से भी बचाकर रखता है।

यह भी पढ़ें - बदलते मौसम में वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम से बचाएंगे ये आयुर्वेदिक उपाय, भारी बारिश के बाद भी नहीं छू पाएंगे ये बीमारियां

स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषण संबंधी सलाह

  1. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को सामान्य से अधिक ऊर्जा की जरूरत होती है। इसलिए उनकी डाइट में कार्बोहाइड्रेट और फैट्स की मात्रा अधिक होनी चाहिए।
  2. स्तनपान कराने वाली महिलाओं की डाइट में दूध, मेथी, सौंफ, ओट्स और साबुत अनाज जैसी चीजें जरूर शामिल होनी चाहिए। क्योंकि ये सभी चीजें दूध की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं।
  3. स्तनपान के दौरान शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे बचाव के लिए आपको भरपूर पानी के अलावा छाछ, नारियल पानी, और हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए।
  4. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दौरान विटामिन-बी12 और कैल्शियम से भरपूर चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे मां और बच्चे दोनों में आने वाली कमजोरी से बचा जा सकता है और बच्चे की ग्रोथ बेहतर होती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

गुलशन कुमार author

गुलशन कुमार टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़े हैं। गुलशन कुमार उत्तर प्रदेश के खुर्जा शहर से ताल्लुक रखते हैं। इन्हें हेल्थ, लाइफस्टाइल ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited