ओडिशा: छात्रा की मौत के विरोध में BJD का बालासोर बंद, बाजार और स्कूल-कॉलेज बंद रहे, सड़कों से गाड़ियां नदारद

बीजेडी ने आज बुलाया बालासोर बंद (फोटो- ANI/PTI)
BJD Has Called Odisha Bandh Today: ओडिशा के बालासोर में फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की छात्रा की आत्मदाह से हुई मौत के विरोध में बीजू जनता दल ने आज बालासोर बंद का आह्वान किया है। घटना के विरोध में कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह टायर जलाकर विरोध जताया। एक बीजेडी कार्यकर्ता ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग हमारे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं...पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए...हमने सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बालासोर बंद का आह्वान किया है।
बाजार, स्कूल-कॉलेज बंद रहे
ओडिशा के बालासोर जिले में एक कॉलेज छात्रा की मौत के विरोध में विपक्षी दल बीजेडी द्वारा आहूत बंद के दौरान बाजार बंद रहे, स्कूल-कॉलेज बंद रहे और ज़्यादातर वाहन सड़कों से नदारद रहे। बंद सुबह 6 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा। पार्टी के झंडे लिए सैकड़ों बीजेडी कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर जिले की प्रमुख सड़कों को जाम कर दिया। पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर जिले से गुज़रने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात को नियंत्रित किया जा रहा है।
बालासोर शहर के अलावा, बीजद कार्यकर्ता सुबह से ही जलेश्वर, बस्ता, सोरो, बलियापाल और भोगराई जैसी जगहों पर प्रदर्शन कर रहे थे। बीजद नेता देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि आखिरकार खुद को आग लगाकर जान देने वाली छात्रा को न्याय न मिलने से लोग बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार इस घटना की न्यायिक जांच की घोषणा नहीं करती, तब तक पार्टी पूरे राज्य में आंदोलन जारी रखेगी।
यौन उत्पीड़न के बाद छात्रा ने खुद को आग लगाई
बता दें कि कॉलेज के एक शिक्षक द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने के मामले में न्याय नहीं मिलने पर छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। छात्रा ने तीन दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार रात दम तोड़ दिया। वह बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से आहत छात्रा ने शनिवार को यह कदम उठाया और वह 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी। इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य दिलीप घोष और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू को गिरफ्तार किया जा चुका है। साहू पर छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
कांग्रेस ने 17 जुलाई को बुलाया बंद
इस घटना के बाद पूरा विपक्ष सरकार पर हमलावर है और न्याय की मांग कर रहा है। अन्य विपक्षी दलों ने भी घटना के विरोध में ओडिशा बंद बुलाया है। कांग्रेस नीत आठ विपक्षी दलों ने छात्रा की मौत के विरोध में 17 जुलाई को ओडिशा बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि बंद को वाम दलों सहित आठ दलों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने दावा किया कि बालासोर के कॉलेज में हुई यह घटना दर्शाती है कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम रही है।
छात्रा को दी अंतिम विदाई
कॉलेज छात्रा का अंतिम संस्कार मंगलवार को ओडिशा के बालासोर जिले में उसके पैतृक गांव में किया गया। गांव के श्मशान घाट में भारतीय जनता पार्टी के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित हजारों लोगों की मौजूदगी में छात्रा के चचेरे भाई ने उसे मुखाग्नि दी। स्थानीय लोगों ने नम आंखों से छात्रा को अंतिम विदाई दी। उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग श्मशान घाट पहुंचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited