देश

पंजाब के बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लेंगे सलमान खान, मदद के लिए भेजी नाव

Punjab Flood: फिल्म अभिनेता सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन की तरफ से बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद की जाएगी।
salman khan

बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Photo- PTI)

Salman Khan on Punjab Flood: सरकार और प्रशासन के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अभिनेता सलमान खान ने भी पंजाब के लिए अब मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने पंजाब के कई बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही उनके NGO बीइंग ह्यूमन की तरफ से कुछ नाव भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों के लिए भेजी गई हैं। पंजाब टूरिज्म कारपोरेशन के अध्यक्ष दीपक बाली ने ये नाव फिरोजपुर में लोगों को सौंपी।

बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से मिले पंजाब पर्यटन विभाग के अध्यक्ष

पंजाब पर्यटन विभाग के अध्यक्ष दीपक बाली फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का हालचाल जानने के लिए गट्टी राजो के गांव का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान, दीपक बाली ने गांव पहुंचकर सबसे पहले वहां के जलस्तर का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है जिसका सभी को मिलकर सामना करना है और इस कठिन समय में एक-दूसरे का साथ देना है।

कई गांवों को गोद लेंगे खान

उन्होंने कहा कि सरकार भी लगातार राहत कार्य कर रही है और ग्रामीणों व अन्य समाजसेवी संस्थाओं का राहत कार्यों में पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान की एनजीओ बीइंग ह्यूमन से उनकी बात हुई है और आज इस गांव के लिए 02 नावें भेजी गई हैं और यह भी कहा गया है कि पानी कम होने के बाद भी वे कई गांवों को गोद लेंगे और पूरी मदद करेंगे।

इस दौरान दीपक बाली ने गांव के लोगों को राशन, पानी और पशुओं के लिए चारा भी वितरित किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि हम उनके साथ खड़े हैं और पानी कम होने के बाद भी ग्रामीणों को तब तक पूरी मदद दी जाएगी जब तक वे दोबारा अपनी पुरानी जिंदगी जीने लायक नहीं हो जाते। इस दौरान गांव के सरपंच प्रकाश सिंह ने भी उन्हें गांव की स्थिति से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने हर ग्रामीण को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने एनजीओ बीइंग ह्यूमन द्वारा भेजी गई दो नावें उन्हें सौंपी और कहा कि आने वाले समय में और भी मदद की जाएगी और आम आदमी पार्टी सरकार, जिला प्रशासन उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited